टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान 22 रन से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है.
गावस्कर ने बुमराह पर कसा तंज
जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों में से किसी एक में आराम दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह को इससे पहले बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. इसके बाद कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे. वहीं, अब एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की खबरें सामने आ रही है. सुनील गावस्कर इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.
गावस्कर ने अपने बयान से अचानक मचा दिया तहलका
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से भी आराम दिया जा सकता है. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘किसी भी सुपरस्टार खिलाड़ी को सीरीज के दौरान ब्रेक नहीं लेना चाहिए. सुनील गावस्कर ने यह भी सुझाव दिया कि जिन खिलाड़ियों को पहले तीन टेस्ट मैचों में कोई मौका नहीं मिला, उन्हें ब्रेक के दौरान इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.’
‘आप यहां छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं’
सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘किसी भी सुपरस्टार खिलाड़ी को ब्रेक नहीं लेना चाहिए. आप यहां छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं. आपको थोड़ा क्रिकेट खेलना चाहिए. आप भारत के लिए खेल रहे हैं. आप यहां क्रूज़ वगैरह के लिए नहीं आए हैं.’ चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. वहीं, पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा.
FAQ:
1. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था?
2. जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह की उम्र 31 साल है.
3. जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट हैं?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 217 विकेट हैं.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

