IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर में घास वाली ग्रीन टॉप पिच तैयार करवा सकती है. भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच मैनचेस्टर में स्विंग और सीम गेंदबाजी ही सबसे बड़ा फैक्टर रहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनर्स
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं.
नंबर-3
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. ऐसे में कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन से करूण नायर का पत्ता काट सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान करूण नायर अभी तक 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. करूण नायर के फ्लॉप होने से इस सीरीज में अभी तक भारत की बैटिंग लाइनअप में उथल-पुथल देखने को मिली है. खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे पर ही करूण नायर का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है.
मिडिल ऑर्डर
नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. नंबर 5 पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी. ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. नंबर 6 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
इस ऑलराउंडर का कटेगा पत्ता!
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए नंबर-7 पर बैटिंग करने उतर सकते हैं. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है. नीतीश कुमार रेड्डी की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
FAQ:
1. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
उत्तर: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
2. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल कितने मैच खेले हैं?
उत्तर: भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 592 मैच खेले हैं.
3. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान का नाम क्या है?
उत्तर: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मैच जीते हैं.