Jitesh Sharma Cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बड़ा फैसला किया है. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने अब चौंका दिया है. वह अगले घरेलू सीजन में विदर्भ की जगह बड़ौदा के लिए 2025-26 में खेलेंगे. विदर्भ की टीम में वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर के साथ खेलते थे. नायर ने पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है.
जितेश को मिल गई एनओसी
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) के सीईओ फारुख दस्तूर ने बुधवार को कहा कि जितेश शर्मा को बोर्ड की तरफ से एनओसी जारी कर दी गई है. जितेश शर्मा पिछले सीजन में भी विदर्भ की तरफ से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले थे. हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर की कप्तानी में खेले थे. घरेलू सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले उन्होंने बड़ौदा की तरफ से खेलने की इच्छा रखते हुए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगी थी, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया.
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया मिस्ट्री स्पिनर! पलक झपकते ही विकेट उड़ाता है ऋषभ पंत का ‘चेला’
क्रुणाल पांड्या की अहम भूमिका
जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही. आरसीबी में उनके साथ क्रुणाल पांड्या भी थे, जो बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के दौरान जितेश और क्रुणाल में गहरी दोस्ती हो गई और क्रुणाल ने जितेश को बड़ौदा से खेलने का प्रस्ताव दिया, जिसे जितेश ने स्वीकार कर लिया. जम्मू-कश्मीर के रसिख सलाम को भी क्रुणाल बड़ौदा में लाए हैं. वह भी आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जय शाह का ‘हंटर’… नियम सुन गिड़गिड़ाएगा PCB, समझें पूरा गणित
ऐसा रहा है जितेश शर्मा का करियर
जितेश शर्मा ने विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में 2015-16 में डेब्यू किया था. वह इस टीम के लिए अब तक 18 प्रथम श्रेणी मैच ही खेल सके हैं. 18 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 661 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में जितेश शर्मा की एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मजबूत पहचान बनी है. जितेश ने 15 मैचों में 37.29 की औसत और 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए. उनका श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 85 रहा. जितेश टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं. नौ टी20 मैचों की 7 पारियों में उनके नाम 100 रन हैं.
FAQ:1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.