वाराणसी. उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Mansoon) अब ऑफत बनकर बरसेगी. काले बादलों ने पूरे यूपी में डेरा डाल रखा है. भारतीय मौसम विभाग ने 17 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा 51 जिलों में बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को 5 जिलों में बारिश की सुनामी आएगी. इन जिलों में प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और आस पास क्षेत्र में भारी से भारी बारिश होगी. पूर्वानुमान है इन जिलों में 115 मिलीमीटर से 204 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
वहीं 21 जिलों में भयंकर बारिश की भी चेतावनी जारी हुआ है. इन जिलों में चित्रकूट, बांदा,कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संतकबीरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, महोबा और आस पास के क्षेत्र में बारिश होगी. इस दौरान गरज चमक की भी संभावना है.
लखनऊ-कानपुर में बिजली गिरने की संभावनाइसके अलावा लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, झांसी, बरेली, रामपुर, बाराबंकी, हमीरपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, बिजनौर, ललितपुर सहित 51 जिलों में बिजली गिर सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में भी होगी बारिश
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी गुरुवार को मौसम बदलेगा. इस दौरान बादलों के आवाजाही के बीच हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे नोएडा और गाजियाबाद का मौसम सुहावना होगा.
तो इसलिए बदला मौसमबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई है. उम्मीद है अगले तीन दिनों तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. क्योंकि पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बिहार से होते हुए एक लो प्रेसर एरिया उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. जिसके कारण बादलों की आवाजाही काफी बढ़ी है.