Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह, ये वो नाम है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. टेस्ट में बॉलिंग रैंकिंग में उनके आस-पास भी कोई नहीं है. दुनियाभर के बल्लेबाजों में बुमराह का खौफ देखने को मिलता है. बुमराह कभी भी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं. लेकिन एक दौर था जब उनका बॉलिंग एक्शन सवालों के घेरे में था. इस पर उनके बचपन के कोच ने अनसुनी कहानी बताई है.
क्या बोले बुमराह के कोच?
बुमराह के बचपन के कोच किशोर त्रिवेदी ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा, ‘जब जसप्रीत पहली बार नेट्स पर आए, तो उनका एक्शन अजीब था. सभी लड़के उलझन में थे और मुझसे पूछ रहे थे क्या वह सही एक्शन से गेंद फेंक रहे हैं ? उन्हें लगा कि वह ऐसा ही कर रहे हैं. मैंने तीन दिनों तक उनके एक्शन को गौर से देखा. यह बिल्कुल ठीक था. इसमें कुछ भी ‘चक’ नहीं था.’
बुमराह से दंग थे कोच
उन्होंने आगे बताया, ‘यह एक अजीब एक्शन है, इसलिए लड़के उलझन में थे. लेकिन मैं इस बात से भी हैरान था कि 16 साल की उम्र में वह कितनी गति उत्पन्न कर सकता है. उसका रन-अप 10 या 12 गज का था, लेकिन उसने इतनी गति उत्पन्न की कि लड़के उसका सामना करने से डरते थे क्योंकि गेंद बहुत उछल रही थी. पहले से ही, वह एक बहुत अच्छा यॉर्कर गेंदबाजी कर सकता है.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: लॉर्ड्स में हारकर भी ‘जीता’ भारत.. ICC ने इंग्लैंड की कर दी दुर्दशा, कील की तरह चुभेगी WTC पाइंट्स टेबल
एक्शन पर दिया था गुरुमंत्र
त्रिवेदी ने बुमराह को एक सलाह दी थी, जिसे उन्होंने माना भी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बुमराह से कहा था कि ‘आपको अपना एक्शन नहीं बदलना चाहिए. यह आपका हथियार है. इसके बारे में कुछ भी मत बदलो. आप अपनी लाइन और लंबाई बदल सकते हैं, जहां आप गेंद को निशाना बनाते हैं.’
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

