Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के मेहदी हसन ने कमाल कर दिया. उन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपनी बॉलिंग से कोहराम मचा दिया. मेहदी हसन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और एक ही मैच में चार विकेट ले लिए. इस दौरान उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के एक स्पेशल रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
मेहदी ने बनाया ये रिकॉर्ड
मेहदी हसन किसी टी20 मैच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक विदेशी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया. मेहदी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. मेहदी हसन का फाइनल आंकड़ा 4-1-11-4 रहा. उन्होंने 2012 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के 4-2-12-4 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
कोलंबो में टी20 में विदेशी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:
मेहदी हसन (बांग्लादेश): श्रीलंका के खिलाफ 4-1-11-4, जुलाई 2025हरभजन सिंह (भारत): इंग्लैंड के खिलाफ 4-2-12-4, सितंबर 2012जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया): श्रीलंका के खिलाफ 4-0-16-4, जून 2022जो डेनली (इंग्लैंड): श्रीलंका के खिलाफ 4-0-19-4, अक्टूबर 2018मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश): श्रीलंका के खिलाफ 3-0-21-4, अप्रैल 2017भुवनेश्वर कुमार (भारत): श्रीलंका के खिलाफ 3.3-0-22-4, जुलाई 2021शार्दुल ठाकुर (भारत): श्रीलंका के खिलाफ 4-0-27-4, मार्च 2018
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया मिस्ट्री स्पिनर! पलक झपकते ही विकेट उड़ाता है ऋषभ पंत का ‘चेला’
महेदी हसन ने श्रीलंका को झकझोरा
मेहदी को इस मैच में मेहदी हसन मिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उन्होंने शुरू से ही विकेट लेने शुरू कर दिए. अपने पहले ओवर में उन्होंने कुसल परेरा का विकेट लिया. फिर पांचवें ओवर में मेहदी ने खतरनाक दिनेश चांदीमल को आउट किया. इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में चरिथ असलंका का विकेट लिया. मेहदी की शानदार गेंदबाजी ने बांग्लादेश को पावरप्ले में श्रीलंका को 40 रन पर तीन विकेट पर रोकने में मदद की. वह पुरुषों के टी20 में 50 या अधिक विकेट लेने वाले केवल पांचवें बांग्लादेशी गेंदबाज भी बन गए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जय शाह का ‘हंटर’… नियम सुन गिड़गिड़ाएगा PCB, समझें पूरा गणित
FAQ:
1. हरभजन सिंह ने भारत के लिए कितने टी20 मैच खेले हैं?उत्तर: हरभजन सिंह ने भारत के लिए 28 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए.
2. हरभजन सिंह ने टी20 में पहला और आखिरी मैच किस देश के खिलाफ खेला?उत्तर: हरभजन सिंह ने भारत के लिए पहला टी20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका और आखिरी टी20 मैच 2016 में यूएई के खिलाफ खेला था.
3. हरभजन सिंह का आईपीएल करियर कैसा रहा है?उत्तर: हरभजन सिंह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला. इस दौरान 163 मैचों में 150 विकेट लिए.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

