Vaibhav Suryavanshi in England: भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंडर-19 टीम के साथ यूथ वनडे मैचों में तबाही मचा दी. वैभव ने पांच मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने क्रमश: 48, 45, 86, 143, 33 का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद तो उनसे मिलने वाले फैंस की लाइन लग गई. यहां तक कि दो फैन गर्ल तो 6 घंटे से ज्यादा समय तक ड्राइव करके उनसे मिलने पहुंच गई थी.
जोस बटलर हो गए थे हैरान
वैभव ने आईपीएल 2025 में तहलका मचाया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. उनकी बल्लेबाजी को देखकर उस मैच में गुजरात के विकेटकीपर जोस बटलर भी दंग रह गए थे. वैभव की तुलना युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से होनी लगी. बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला यह युवा खिलाड़ी खास है. इंग्लैंड में एक साथ तीन टीमें खेल रही थीं. एक तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रही हैं. दूसरी ओर, महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत ली. वहीं, अंडर-19 टीम वनडे के बाद अब यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचा रही है.
इंग्लैंड में वैभव का कैसा प्रदर्शन?
एक साथ तीन टीमों के इंग्लैंड में रहने के बावजूद वैभव सूर्यवंशी के नाम की चर्चा वहां काफी अधिक है. सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम की 3-1 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस धाकड़ ओपनर ने 174 के स्ट्राइक रेट से 27 छक्कों की मदद से 355 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने यूथ टेस्ट में दूसरी पारी में एक महत्वपूर्ण अर्धशतक भी जड़ा.
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) July 5, 2025
ईसीबी के अधिकारी ने की वैभव की तारीफ
वैभव की तारीफ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट एनालिस्ट और स्टेटिशियन डैनियल पीकॉक ने की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वैभव के बारे में बहुत कुछ कहा है. पीकॉक के मुताबिक, वैभव दर्शकों को स्टेडियम तक खींचने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा, ” पहली बार जब मैंने उन्हें देखा था तो नॉर्थम्पटनशायर में उत्साह का माहौल . अधिक तस्वीरें, अधिक प्रेस, बीबीसी भी उसे खेलते हुए देखने आया था. मुझे पता था कि मैं एक गंभीर स्टार प्रतिभा को देख रहा हूं.”
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: हफ्ते भर में बदल गया नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को तगड़ा झटका, टॉप-2 में विराट का ‘बेस्ट फ्रेंड’
उभरते हुए सितारे हैं वैभव
पीकॉक ने यह भी बताया कैसे वैभव को इंग्लैंड में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के लेवल का प्यार और समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, ”मैंने खेल में जिन लोगों से बात की है, मुझे लगता है कि हम सभी की भावनाएं एक जैसी हैं. हमने एक युवा सितारे को उभरते हुए देखा है, जो वाकई बहुत खास है.मैं तो यहां तक कहूंगा कि वह शायद किसी भी खेल में अब तक मैंने जितने भी खिलाड़ियों को देखा है, उनमें से सबसे बेहतरीन 14 साल का खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड में लोगों की भावना यही है कि हम एक बेहद खास युवा खिलाड़ी को क्रिकेट खेलते हुए देख रहे हैं. उम्मीदें तेंदुलकर-कोहली के स्तर की हैं या उससे भी ज्यादा.”
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 9, 2025
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड पर चला ‘हंटर’ तो पूर्व कप्तान को लग गई मिर्ची, ICC पर यूं निकाला गुस्सा, टीम इंडिया को होगा फायदा!
FAQ:
1. वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में कितने रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला?उत्तर- राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था.
2. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सीजन में कितने रन बनाए?उत्तर- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.56 का रहा है.
3. वैभव सूर्यवंशी ने पहला आईपीएल शतक किसके खिलाफ लगाया?उत्तर- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपना पहला शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया था. उन्होंने 28 अप्रैल 2025 को 38 गेंद पर 101 रन बनाए थे.