India vs England Test Series: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बावजूद इंग्लैंड की टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. उसके खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बड़ी कार्रवाई की है. इसका असर भविष्य में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की दावेदारी पर देखने को मिल सकता है. लॉर्ड्स में धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के लिए इंग्लैंड के WTC पॉइंट्स टेबल में 2 अंक काट लिए गए हैं. इससे पूर्व कप्तान माइकल वॉन काफी नाराज हुए और उन्होंने आईसीसी पर अपना गुस्सा निकाला है.
बेन स्टोक्स ने स्वीकारी गलती
इंग्लैंड पर 2 WTC अंकों की कटौती के साथ-साथ खिलाड़ियों की मैच फीस पर 10 प्रतिशत का भी जुर्माना लगाया गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बिना किसी विवाद के जुर्माने को स्वीकार कर लिया. इससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. इस प्रतिबंध की पुष्टि आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की.
क्या हैं ICC के नियम?
यह जुर्माना ICC WTC खेलने की शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के तहत लगाया गया, जिसमें प्रति ओवर एक अंक की कटौती अनिवार्य है. यदि कोई टीम आवश्यक दर से पीछे रह जाती है, जिसमें अनुमानित समय को भी ध्यान में रखा जाता है. इंग्लैंड के अंक 36 में से 24 से घटकर 22 हो गए, जिससे टीम का अंक प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% हो गया. इसने WTC स्टैंडिंग में इंग्लैंड की स्थिति को प्रभावित किया है. टीम अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. श्रीलंका उससे आगे निकल गया है.
ये भी पढ़ें: World Record: 327 गेंद पर 1009 रन… 59 छक्के और 129 चौके, इस बेरहम बल्लेबाज ने गेंदबाजों का बना दिया भर्ता
माइकल वॉन ने क्या कहा?
लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर-रेट के बावजूद भारत किसी भी प्रतिबंध से बच गया. इस बात से वॉन नाराज हो गए और उन्होंने अपनी निराशा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मैच में दोनों टीमों की ओवर-रेट खराब थी. यह आश्चर्यजनक है कि केवल एक टीम को इस अपराध के लिए फटकार लगाई गई है. वॉन ने लिखा, ”ईमानदारी से कहूं तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों की ओवर-रेट बहुत खराब थी…मुझे यह समझ नहीं आता कि केवल 1 टीम को ही फटकार क्यों लगाई गई.”
ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में 12 घंटे किया काम, मां के कैंसर ने पटरी से उतारी जिंदगी…अब कप्तान है बुमराह-अक्षर पटेल का टीममेट
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

