India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में 2-1 से आगे है. इंग्लिश टीम में रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई. उन्होंने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. अब बाकी दो टेस्ट खेलकर उनका टारगेट एशेज सीरीज है. वह खुद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए ‘हकदार’ साबित करना चाहते हैं.
कितने साल बाद हुई वापसी?
जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पांच विकेट झटके. लॉर्ड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली. हालांकि, इंग्लैंड अभी भी जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को लेकर सतर्क होगा. आर्चर कोहनी की चोट और पीठ की तकलीफ के चलते लंबे वक्त मैदान से दूर रह चुके हैं.
क्या बोले जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने कहा, ‘अगर वह मुझे मौका दें, तो मैं बाकी दो मैचों में खेल सकता हूं. मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता. मैंने ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की से कहा था कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं. टेस्ट क्रिकेट वह फॉर्मेट है, जिसमें वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है. मैं पिछले कुछ साल से वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेल रहा था.’
ये भी पढ़ें… ICC Rankings: हफ्ते भर में बदल गया नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को तगड़ा झटका, टॉप-2 में विराट का ‘बेस्ट फ्रेंड’
बैजबॉल पर क्या बोले आर्चर?
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘बैज’ (ब्रैंडन मैकुलम) की सोच वाली यह टीम उसी अंदाज में क्रिकेट खेलती है, जैसा मैं पसंद करता हूं. यही वजह है कि मैं वापसी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता था. तेज गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, लेकिन सबसे जरूरी बात विकेट लेना है.’
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

