Rahul Dravid Son Samit Dravid: भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का हाल ही में दिल टूट गया. दरअसल, कर्नाटक की घरेलू टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी के ऑक्शन में समित अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. यह उनके लिए एक निराशाजनक पल है, खासकर तब जब वह पिछले सीजन में इसी लीग का हिस्सा थे. समित एक ऑलराउंडर हैं और कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं.
पिछले साल टीम में थे, इस बार हुए बाहर
समित द्रविड़ पिछले सीजन में मैसूर वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे. यह वही टीम है जिसने पिछले साल लीग का खिताब जीता था. लेकिन, उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने इस बार उन पर भरोसा नहीं जताया. पिछले सीजन में समित ने 7 मैचों में सिर्फ 82 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 113.88 का रहा था. उनका यह साधारण प्रदर्शन ही शायद टीमों के लिए उन्हें नजरअंदाज करने का कारण बना. समित एक ऑलराउंडर हैं और कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं.
जूनियर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
हालांकि, समित ने जूनियर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने कर्नाटक की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. 2023-24 की कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैचों में 362 रन बनाए थे और 16 विकेट भी लिए थे. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने ही कर्नाटक को खिताब जीतने में मदद की थी. कर्नाटक के लिए जूनियर क्रिकेट खेल चुके समित ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत अंडर-19 टीम में जगह बनाई. हालांकि, सीरीज से पहले उन्हें चोट लग गई और वह भारत अंडर-19 के लिए डेब्यू करने से चूक गए.
देवदत्त पडिकक्ल रहे सबसे महंगे
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 ऑक्शन के चौथे सीजन में इंटरनेशनल भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में टॉप पर रहे. उन्हें हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपये में खरीदा. अभिनव मनोहर और मनीष पांडे भी उनके ठीक पीछे रहे, जिन पर क्रमशः हुबली टाइगर्स और मैसूरु वॉरियर्स ने 12.20 और 12.20 लाख रुपये की बोली लगाई. गेंदबाजों में शिवमोगा लायंस ने तेज गेंदबाज विद्वाथ कवरप्पा को 10.80 लाख रुपये में खरीदा, जबकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने स्ट्राइक गेंदबाज विद्याधर पाटिल को 8.30 लाख रुपये में खरीदा.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

