भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में हुआ तीसरा मैच जीतकर 2-1 से बढ़त बना रखी है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत पर मिली 22 रन से रोमांचक जीत के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने की कीमत इंग्लैंड को चुकानी पड़ी है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड को डबल शॉक दे दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल से इंग्लैंड के दो अंक काट लिए गए हैं. इतना ही नहीं टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.
ICC ने दिया ‘डबल शॉक’
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया कि इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार लगाया गया है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. इसके मुताबिक, निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. डब्ल्यूटीसी के प्लेइंग कंडीशंस के आर्टिकल 16.11.2 के अनुसार, अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती तो प्रत्येक कम ओवर के लिए एक अंक काटा जाता है, यह कटौती समय की छूट को ध्यान में रखने के बाद की जाती है.
WTC टेबल में इंग्लैंड को हुआ नुकसान
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपराध स्वीकार लिया है. इसी के साथ उन्होंने रिची रिचर्डसन के लगाए गए प्रस्तावित जुर्माने को भी स्वीकारा. आईसीसी ने बताया कि ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी है. यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, थर्ड अंपायर अहसान रजा और फोर्थ अंपायर ग्राहम लॉयड ने लगाए थे. लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग्स में अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं. इसके चलते उनका प्वाइंट पर्सेंटेज 66.67 से घटकर 61.11 रह गया है.
इसके परिणामस्वरूप, इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है. श्रीलंका अब इस टीम को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गया है. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. भारतीय टीम चौथे नंबर पर है. लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में स्कोर बराबर होने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया. रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की, लेकिन स्कोर 170 से आगे नहीं बढ़ सका. 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

