Health

New initiative of AIIMS and IIT Delhi to fight Vitamin D deficiency no need to step out in the sun | Vitamin D की कमी से निजात दिलाएगी AIIMS और IIT दिल्ली की नई पहल, धूप में जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत



Vitamin D Deficiency: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों को धूप में बैठने का मौका नहीं मिल पाता है. धूप में न बैठने का सीधा असर सेहत पर देखने को मिलता है. खासकर शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है, जिससे हड्डियों की कमजोरी से लेकर इम्यून सिस्टम तक असर पड़ता है. ऐसे में इसी परेशानी का एक नया और स्मार्ट हल निकल रहा है. बता दें कि लोगों की बदलती लाइफस्टाइल को देखते हुए जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी तैयार की जा रही है. एम्स और IIT दिल्ली मिलकर एक ऐसी स्मार्ट चिप तैयार कर रहे हैं, जिसे पहनने या स्किन के संपर्क में लाने से शरीर खुद विटामिन D बनाना शुरू कर देगा. इससे बिना धूप में बैठे शरीर को विटामिन डी मिल जाएगा.
जानिए कैसे काम करेगी ये चिप
एम्स और IIT दिल्ली द्वारा तैयार की जा रही यह चिप सोलर पैनल की तरह काम करेगी. जैसे सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाने का काम करता है, ठीक उसी तरह यह चिप सूर्य की रोशनी से विटामिन D बनाने में मदद करेगी. पहले चिप सूरज की रोशनी को अपने अंदर खींचेगी और जब इसे स्किन पर लगाया जाएगा, तो यह शरीर में विटामिन D बनने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
एम्स की रिपोर्ट के अनुसार सूरज की रोशनी में UVB (ultraviolet B) होता है और यूवीबी में विटामिन डी होता है, जिसका लेवल 290-315nm होता है. इसलिए एक ऐसा सेंसर यानी चिप बनाना है जो अल्ट्रावॉयलेट बी को अब्जॉर्ब करे और इस चिप की क्षमता ऐसी हो कि स्किन के संपर्क में आने के बाद यह बॉडी में विटामिन डी बनने की प्रक्रिया शुरू कर सके.
अगर आपको धूप में बैठने का टाइम नहीं है या ऑफिस में ज्यादा बिजी रहते हैं, बाहर धूप में बहुत कम निकलते हैं तो ये चिप आपके उसी लाइफ्साटइल और डेली रूटीन के साथ फिट हो जाएगी. आप पहले की तरह ही काम करते रहेंगे और ये छोटी सी डिवाइस चुपचाप शरीर को विटामिन डी देती रहेगी और आपकी सेहत ठीक रहेगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top