Lucknow News: लखनऊ में प्राइम लोकेशन पर बनाना चाहते हैं आलीशान कोठी, LDA बेच रहा प्लॉट, जानिए क्या है कीमत

admin

authorimg

Last Updated:July 16, 2025, 06:49 ISTLucknow LDA Plots: राजधानी लखनऊ में आलीशान कोठी बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है. LDA बसंत कुंज योजना में 50 प्लॉट्स की ई-नीलामी करने जा रहा है. प्राइम लोकेशन में स्थित ये प्लॉट्स 252 वर्गमीटर …और पढ़ेंLucknow Housing Plots: लखनऊ में आलीशान कोठी बनवाने का सुनहरा मौका हाइलाइट्सलखनऊ में आलीशान कोठी बनवाने का सुनहरा मौकाLDA प्राइम लोकेशन पर नीलम कर रहा 50 प्लॉट्सबसंत कुंज योजना में 252 वर्गमीटर के ये सभी प्लॉट्स हैंलखनऊ. प्राइम लोकेशन पर घर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने एक सुनहरा अवसर पेश किया है. एलडीए बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जी में गऊ घाट स्थित ग्रीन कॉरिडोर के पास 50 आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री की जाएगी.

सभी प्लॉट 252 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, और इनकी शुरूआती कीमत 32,955 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है. यह कदम उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है जो लखनऊ में एक आलीशान मकान की तलाश में हैं. ग्रीन कॉरिडोर के नजदीक स्थित ये भूखंड न केवल प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करते हैं, बल्कि शहर के प्रमुख क्षेत्रों से भी सुगम कनेक्टिविटी का लाभ देते हैं.

प्रदूषणमुक्त वातावरण में स्थित हैं प्लॉट

इस योजना की खासियत यह है कि ये भूखंड प्रदूषणमुक्त वातावरण और शांतिपूर्ण जीवनशैली की पेशकश करते हैं, जो आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पार्क और हरियाली से घिरे हैं. इसके अलावा, एलडीए द्वारा दी जाने वाली 5 साल की ब्याज मुक्त किस्त योजना इस निवेश को और आकर्षक बनाती है, जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी अपने सपनों का घर बना सकेंगे. ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, और बोली लगाने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.

एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर करवाएं पंजीकरण

एलडीए ने इस ई-नीलामी के माध्यम से शहर में रियल एस्टेट विकास को बढ़ावा देने की योजना बनाई है. इच्छुक खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं. अधिक जानकारी के लिए एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलखनऊ में प्राइम लोकेशन पर बनाना चाहते हैं आलीशान कोठी, LDA बेच रहा प्लॉट

Source link