Last Updated:July 15, 2025, 21:43 ISTAmethi News : चोर बकरियों के साथ चारवाहों को भी उठा ले गए. आगे जाकर उन्हें छोड़ दिया लेकिन बकरियां ले भागे. इस बारे में जिसने भी सुना हैरान रह गया. खोज शुरू हुई लेकिन आरोपी छूमंतर हो चुके थे.
प्रतिकात्मक फोटो.अमेठी. यूपी में बकरी चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. अब यहां बकरियां सीधे कार से चुराई जाने लगी हैं. ऐसी ही एक अनोखा कांड अमेठी में देखने को मिला, जब कार सवार बदमाश दिनदहाड़े दो बकरियों को उठा ले गए. बकरी के साथ उन्हें चराने गए बच्चों को भी उठा ले गए. जिसने भी सुना हक्का-बक्का रह गए. घर सूचना पहुंची तो हड़कंप मच गया. खोज शुरू हुई लेकिन कार सवार बदमाश तब तक छूमंतर हो चुके थे. हालांकि बच्चों को जगदीशपुर कस्बे से पुलिस ने एक दुकान से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है. घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित पुरव गांव के पास की है.
पहले भी कई घटनाएंप्रदेश में बकरी चोरी की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं. चोर कार से आते हैं और बकरियों को उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इससे बकरी पालकों में डर बढ़ता जा रहा है. चोर संगठित गिरोह बनाकर और हाईटेक तरीकों से बकरियों को चुरा रहे हैं. हाल ही में, इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात बकरी चोर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से छह बकरियां, एक तमंचा और कार बरामद हुई. चोर ने कबूल किया कि वह गांवों में रेकी कर बकरियों को लग्जरी कार में ले जाता था.
कार से चुराईं बकरियां, CCTV से फंसे शातिर चोर! लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा, जानिए चोरी की फिल्मी कहानी
तमंचा दिखाकर उठाईं 11लखनऊ के मोहनलालगंज में भी दो लोगों को बकरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने स्वीकार किया कि चोरी की बकरियों को बाराबंकी के बाजार में 17,000 रुपये में बेचा गया. अलीगढ़ के खैर में एक बुजुर्ग के सिर पर तमंचा रखकर 11 बकरियों की चोरी की गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. कानपुर के घाटमपुर में बकरीद से पहले 21 बकरियों की चोरी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चोर एक्सयूवी कार से बकरियां ले जाते दिखे. इन घटनाओं ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है. पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई है, लेकिन चोरों के शातिर तरीकों के सामने चुनौतियां बरकरार हैं.Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी में अपराधियों के निशाने पर बकरियां, अब अमेठी में कांड, हर कोई हक्का-बक्का