Indian Cricket Team: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच प्लेइंग-XI के चर्चे हर मुकाबले से पहले देखने को मिले. लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-XI कैसी होगी. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-XI चुनी और सभी को चौंका दिया है. उन्होंने ऐसी प्लेइंग-XI चुनी है जिसमें न ही रोहित शर्मा हैं और न ही एमएस धोनी. एक युवा खिलाड़ी को शामिल करके आकाश चोपड़ा ने सभी को चौंका दिया है.
कैसी है ओपनिंग जोड़ी?
आकाश चोपड़ा ने ऐसी ओपनिंग जोड़ी इस टीम में चुनी है जिसकी एक जमाने में दुनिया में दहशत थी. टेस्ट क्रिकेट में तीन बार ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले वीरेंद्र सहवाग हैं तो उनके साथ दिग्गज सुनील गावस्कर. दोनों के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिनके आस-पास भी अभी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है. आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-XI का टॉप ऑर्डर बेहद धांसू है.
तीसरे नंबर पर कौन?
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर को चुना जबकि 4 नंबर पर विराट कोहली का नाम देखने को मिलता है. सचिन के नाम 100 शतक का महारिकॉर्ड दर्ज है जबिक दूसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. मिडिल ऑर्डर में उन्होंने एक युवा बल्लेबाज को जगह दी है जो इन दिनों इंग्लैंड टूर पर गदर काट रहा है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: महारिकॉर्ड की दहलीज पर थी टीम इंडिया… लॉर्ड्स में एक विकेट की जीत रिकॉर्डलिस्ट में मचा देती तहलका, कभी नहीं हुआ ऐसा
इस युवा की कराई एंट्री
टेस्ट में वनडे अंदाज में खेलने वाले ऋषभ पंत को इस प्लेइंग-XI में जगह दी गई है. पंत इंग्लैंड दौरे पर शानदार बैटिंग करते दिखे हैं. पंत ने अभी तक तीन टेस्ट में 2 फिफ्टी और इतने ही शतक जमाकर ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-XI की गेंदबाजी यूनिट भी दमदार है. बॉलिंग में कपिल देव, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान का नाम है.
Albania parliament erupts as lawmakers demand deputy PM corruption vote
NEWYou can now listen to Fox News articles! Opposition lawmakers scuffled with police inside Albania’s parliament on Thursday…

