Sports

‘मुझे नौकरी दें..’ जॉब को तरस रहा गोल्ड मेडलिस्ट, उंगली से खींचता है 105 किलो वजन



भारत सरकार कई खिलाड़ियों को स्पोर्टट्स कोटा से नौकरी देती है. एमएस धोनी, मोहम्मद सिराज और सचिन तेंदुलकर जैसे स्टार इसका उदाहरण हैं. लेकिन एक खिलाड़ी है जो गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी नौकरी को तरस रहा है और सरकार से एक जॉब की गुहार लगा रहा है. इस एथलीट ने कुछ विभागों पर रिश्वत के भी आरोप लगाए हैं. पंजाब राज्य सरकार से नौकरी मिलने की उम्मीद में एथलीट राजपाल सिंह मंगलवार को पंजाब विधानसभा गैलरी में पहुंचे.
82 पदक जीत चुके राजपाल
राजपाल सिंह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक खेलों में 82 पदक जीत चुके हैं. लेकिन उन्हें एक अदद नौकरी के लिए आज भी सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है. राजपाल चाहते हैं कि उन्हें खेल कोटा के तहत नौकरी मिले. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘मैं जब पांचवीं क्लास में था, तभी से मेहनत कर रहा हूं. पिछली सरकारों ने मेरी सुनवाई नहीं की. मैंने जब ट्रायल क्लीयर किया, तो उसमें रिश्वत मांगी गई. मैंने आर्मी और पंजाब पुलिस में ट्रायल दिया, लेकिन बात नहीं बन सकी.’
राजपाल में गजब का टैलेंट
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा सेलेक्शन अमेरिका गॉट टैलेंट के लिए हो चुका है. मैं एक उंगली से 105 किलोग्राम वजन उठाता हूं. मैं इस मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर हूं.’ राजपाल सिंह ने कनाडा के एक खिलाड़ी को एक हाथ से 105 किलो वजन खींचने की चुनौती भी दी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका. राजपाल सिंह ने बताया, ‘मुझे अमेरिका जाने के लिए वीजा नहीं मिल सका. इसके बाद मैंने कनाडा जाकर भारत का परचम लहराया. मैंने वहां खिलाड़ी को एक हाथ से 105 किलोग्राम वजन उठाने का चैलेंज दिया, लेकिन उनसे ऐसा नहीं हुआ. मैंने यह एक उंगली से करके दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.’
सरकार से की मांग
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा, ‘मैं सरकार से चाहता हूं कि हो सके तो मुझे कोच की नौकरी दी जाए, या तो अन्य नौकरी दे दें. मैंने शुरू से ही संघर्ष किया, लेकिन उसका फल नहीं मिल सका है. मेरी अब तक सुनवाई नहीं हो सकी है. मैं उम्मीद करता हूं कि भगवंत मान की सरकार मेरी सुन ले. मैं श्रीलंका से दो गोल्ड मेडल जीतकर आया हूं. यह पदक जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में जीते हैं. मैं आगे भी देश के लिए मेडल जीतना चाहता हूं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top