Cricket at LA28 Olympics: लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी हो रही है. इसके शेड्यूल को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. क्रिकेट प्रेमी इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है, क्योंकि ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की शुरुआत और मेडल मैचों को लेकर अपडेट आया है. पहली और आखिरी बार 1900 में हुए ओलंपिक खेलों में क्रिकेट खेला गया था, जिसके बाद अब 2028 में इसे शामिल किया गया है.
ओलंपिक 2028 क्रिकेट शेड्यूल
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट प्रतियोगिता 12 जुलाई से शुरू होगी, जो आधिकारिक उद्घाटन समारोह से भी दो दिन पहले है. यह प्रतियोगिता 29 जुलाई तक चलेगी. सभी मैच लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टी20 क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और दोनों के लिए गोल्ड मेडल मैच की तारीखें अलग-अलग हैं.
इस दिन होंगे मेडल मैच
महिलाओं का गोल्ड मेडल मैच: 20 जुलाई, 2028 को खेला जाएगा.
पुरुषों का गोल्ड मेडल मैच: 29 जुलाई, 2028 को खेला जाएगा.
आयोजकों ने 14 और 21 जुलाई को कोई भी मैच नहीं रखने का फैसला किया है, ताकि खिलाड़ियों को आराम मिल सके.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें 180 खिलाड़ी मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. अधिकतर मैच दिनों में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे और अगले दिन सुबह 7:00 बजे शुरू होंगे. भारत से इस ओलंपिक में मेडल जीतने की बहुत उम्मीदें हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करती है.
खेलों के विजन पर टिप्पणी करते हुए लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने कहा, ‘जब दुनिया इन खेलों के लिए यहां आएगी, तो हम सभी के लिए खेलों की मेजबानी करते हुए हर इलाके को उजागर करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि यह एक यादगार विरासत छोड़े. हम उस विरासत को पहले ही पूरा कर रहे हैं, क्योंकि हम घोषणा करते हैं कि PlayLA में दस लाख से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं. मैं इन कार्यक्रमों को संभव बनाने और अब तक के सबसे महान खेलों की मेजबानी के लिए उनके निरंतर प्रयास के लिए LA28 और इंटरनेशनल ओलंपिक समिति को धन्यवाद देना चाहती हूं.’
Assam orders expulsion of 15 Bangladeshi nationals from Nagaon under Immigrants Act 1950
GUWAHATI: Invoking the Immigrants (Expulsion from Assam) Act, 1950, the District Commissioner of Nagaon has issued separate orders…

