Last Updated:July 15, 2025, 12:38 ISTUP Kanwar Yatra: घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है जिसके बाद सियासी घमासान मचा है. राजीव राय ने कहा कि अधिकांश कांवड़िए बेरोजगार हैं, इसलिए उनके पास काफी…और पढ़ेंKanwar Yatra: सपा सांसद राजीव राय का कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित बयान हाइलाइट्ससमाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिया विवादित बयानसांसद राजीव राय ने कहा कि कांवड़ियों के पार काम नहीं इसलिए काफी समयराजीव राय के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि धार्मिक आस्था से मजाकलखनऊ. समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कांवड़ यात्रा पर जा रहे युवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेरोजगारी के कारण बड़ी संख्या में युवा इस धार्मिक यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के पास काम नहीं है इसलिए इनके पास बहुत समय है. राजीव राय ने इस मुद्दे को राज्य सरकार की नाकामी से जोड़ा और मांग की कि सरकार बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करवाए.
राजीव राय, जो घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले कई युवा बेरोजगार हैं और उनके पास समय बिताने का यह एकमात्र तरीका बन गया है. उन्होंने कहा, “जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, वे इस तरह की गतिविधियों में भाग लेते रहेंगे. यह सरकार की विफलता का प्रतीक है कि वह नौकरियों पर ध्यान नहीं दे रही.”
23 जुलाई तक चलेगी कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा, जो हर साल सावन माह में भगवान शिव के भक्तों द्वारा गंगा जल लाने के लिए आयोजित की जाती है, इस बार 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगी. लाखों कांवड़िए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से होकर गुजरते हैं, लेकिन राय का दावा है कि इस यात्रा में शामिल होने वालों में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा हैं.
BJP ने बताया धार्मिक आस्था के खिलाफ साजिश
उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक सांसद के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन भाजपा नेताओं ने इसे सपा की “धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश” करार दिया है. यूपी बीजेपी प्रवक्ता अलोक अवस्थी ने कहा, “कांवड़ यात्रा भक्तों की आस्था का प्रतीक है, न कि बेरोजगारी का. सपा को इस पवित्र यात्रा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.”
सपा का पलटवार
समाजवादी पार्टी ने राय के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह मुद्दा युवाओं की बेरोजगारी की ओर ध्यान आकर्षित करता है. पार्टी के प्रवक्ता अनूप संडा ने कहा, “राजीव राय ने सही सवाल उठाया है. सरकार को कांवड़ियों के लिए सुविधाएं देने के बजाय उनकी बेरोजगारी दूर करने पर ध्यान देना चाहिए.”Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबेरोजगार हैं कांवड़िए, इसलिए..सपा संसद राजीव राय ने कांवड़ यात्रा पर उठाये सवाल