Rishabh Pant Run Out on Day 3 biggest turning point of lords test Sunil Gavaskar also agreed | IND vs ENG: फोटो में देखिए वो मोमेंट जहां से पलटा लॉर्ड्स टेस्ट, भारत के हाथ से निकल गया मैच; गावस्कर ने भी माना

admin

Rishabh Pant Run Out on Day 3 biggest turning point of lords test Sunil Gavaskar also agreed | IND vs ENG: फोटो में देखिए वो मोमेंट जहां से पलटा लॉर्ड्स टेस्ट, भारत के हाथ से निकल गया मैच; गावस्कर ने भी माना



Lord’s Test Turning Point: टीम इंडिया को लॉर्ड्स में 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ गया है. इंग्लैंड ने जीत के लिए 193 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट को लेकर सुनील गावस्कर ने बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत का तीसरे दिन के खेल के दौरान रन आउट होना मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट बना.
सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया कि कैसे तीसरे दिन उपकप्तान पंत का आउट होना मुकाबले का अहम मोड़ बन गया. गावस्कर ने कहा, “यह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था. दोनों (केएल राहुल और पंत) बल्लेबाज बहुत अच्छा खेल रहे थे. उनकी बल्लेबाजी शानदार थी. यह आग और बर्फ का कॉबिनेशन जैसा था. राहुल पूरी तरह से शांत थे और सोच-समझकर शॉट खेल रहे थे, जबकि ऋषभ पंत ने अपनी ताकत और जोरदार खेल दिखाया, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी पर वाकई दबाव बन गया.’

पंत और राहुल के बीच हुई अच्छी साझेदारी
बता दें कि पंत शानदार लय में दिख रहे थे. वह उंगली की चोट के दर्द के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे और कंट्रोल के साथ इंग्लिश गेंदबाजों पर पलटवार कर रहे थे. केएल राहुल के साथ उनकी 141 रनों की साझेदारी ने भारत को एक नाज़ुक स्थिति से निकालकर दबदबे की स्थिति में पहुंचा दिया था.
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
‘रन-आउट ने सब कुछ बदल दिया’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘यह एक शानदार साझेदारी थी और फिर लंच से ठीक पहले के आखिरी घंटे में रन-आउट ने सब कुछ बदल दिया. हां, लंच के बाद हम 100 रन तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन इस तरह का रन-आउट दिमाग में रह सकता है. शायद इसीलिए शतक के बाद, एक छोटी सी चूक हुई, एक शॉट और राहुल आउट हो गए. बहुत कम समय में भारत ने दो मजबूत बल्लेबाज खो दिए. अचानक, दो नए बल्लेबाजों को आकर नए सिरे से साझेदारी बनानी पड़ी और यह कभी आसान नहीं होता.’
हार पर कही ये बात 
गावस्कर ने हार को लेकर कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक था इतना नजदीक, फिर भी इतना दूर. जब आप सिर्फ 22 रनों से हारते हैं, तो आपको पता होता है कि थोड़ी किस्मत के साथ हम उस स्कोर को पार कर सकते थे और सीरीज में 2-1 से आगे हो सकते थे. भारतीय क्रिकेट के नजरिए से और एक भारतीय क्रिकेट फैन के तौर पर यह बेहद निराशाजनक है. लेकिन आपको हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करनी होगी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कड़ी टक्कर दी और भारत को जीत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की.’



Source link