AUS vs WI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में 129 साल पुराना एक रिकॉर्ड टूटा. सीरीज का यह आखिरी मुकाबला मेजबान टीम ने 176 रन से गंवाया. जमैका में वेस्टइंडीज को जीत के लिए महज 204 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई. इस पारी में विंडीज के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.
129 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
27 रन टेस्ट इतिहास का दूसरा लोएस्ट स्कोर है. इस स्कोर से पहले टेस्ट में दूसरा सबसे छोटा टोटल 30 रन था, जो साउथ अफ्रीका ने 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. मार्च 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर ढेर हो चुकी है, जो टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है. बात अगर वेस्टइंडीज की करें, तो 27 रन उसका भी टेस्ट इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले यह टीम मार्च 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 47 रन पर सिमट चुकी है.
स्टार्क का कहर… बोलैंड की हैट्रिक
वेस्टइंडीज की इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक चटकाई. उन्होंने 14वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ स्कॉट बोलैंड टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. वह पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. उनके अलावा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेकर विंडीज बल्लेबाजों पर कहर बरपाया.
ऐसा रहा मुकाबला
मुकाबले की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 225 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में महज 143 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 121 रन ही जुटा सकी. वेस्टइंडीज की ओर से इस पारी में शमर जोसेफ ने चार विकेट अपने नाम किए, जबकि अल्जारी जोसेफ को पांच विकेट हाथ लगे.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी वेस्टइंडीज
सिर्फ 204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 27 रन ही बना सकी. इस पारी में जस्टिन ग्रीव्स दहाई का आंकड़ा छूने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. ऑस्ट्रेलिया की और से इस पारी में मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें महज 9 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट चटकाए. वहीं, स्कॉट बोलैंड ने दो ओवरों में महज दो रन देकर तीन शिकार किए. शेष एक विकेट जोश हेजलवुड के हाथ लगा.
Assam orders expulsion of 15 Bangladeshi nationals from Nagaon under Immigrants Act 1950
GUWAHATI: Invoking the Immigrants (Expulsion from Assam) Act, 1950, the District Commissioner of Nagaon has issued separate orders…

