Uttar Pradesh

One fraud doctor found in mau he ran away and closed his hospital patients are worried now nodnc



अभिषेक राय
मऊ. यूं तो चिकित्सकीय पेशे को काफी जिम्मेदारी का काम माना जाता है. चिकत्सकों के हाथ में सीधे तौर पर लोगों की जिंदगी रहती है. यही कारण है कि लोग आंख बंद करके इनके कहे पर विश्वास करते हैं. लेकिन अक्सर ऐसे केसेज सामने आते हैं कि वह इस विश्वास को डिगा देते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मऊ से हाल ही सामने आया. यहां एक फर्जी डॉक्टर मास्क लगाए हुआ था. एक महिला ने उसे पहचान लिया, इस पर वह गिड़गिड़ाने लगा. यहां त​क कि कुछ देर बाद फर्जी डॉक्टर स्टाफ सहित फरार हो गया.
आइए आपको पूरा मामला बताते हैं. थाना सराय लखंसी के अं​तर्गत आने वाले इमिलिया मोहल्ले में यह फर्जी डॉक्टर के गिरोह का यह मामला है. यहां एक महिला अपने बच्चे का इलाज करवाने आई थी. वह कई महीनों से यहां अपने बच्चे का इलाज करवा रही थी. तबीयत सही ना लगने पर वहां के डॉक्टर ने बच्चे को बीएचयू रेफर कर दिया. इस पर महिला वहीं पर गैस्ट्रोलॉजी के डॉक्टर से मिलने पहुंची तो उसे वह कुछ जाना पहचाना सा लगा. लेकिन उसने मास्क लगा रखा था जिससे महिला कुछ समझ नहीं पाई. महिला ने शक के आधार पर उस डॉक्टर को उसके घर के नाम ‘सोनू’ कहकर पुकारा तो वह हड़बड़ा गया. इस पर महिला ने उसे मास्क उतारने के लिए कहा. जब मास्क हटा तो पहचान सामने आ गई और वह फर्जी डॉक्टर घबरा गया. वह महिला के आगे गिड़गिड़ाने लगा और बाद में मिलने के लिए कहने लगा. जब महिला नहीं मानी तो फर्जी डॉक्टर स​हित पूरा स्टाफ हॉस्पिटल को ताला लगाकर फरार हो गया.
यूं अचानक अस्पताल बंद हो जाने से वहां इलाज करवा रहे लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया. यहां आए मोहम्मद आबिद के अनुसार वह अपने एक रिश्तेदार को दिखाने आया था. डॉक्टर ने कुछ जांचें लिखी थीं, जब वह जांचा करवाकर वापस आया जो हॉस्पिटल पर ताला लगा था. बाद में पता चला कि हॉस्पिटल कोई फर्जी डॉक्टर चला रहा था.

आपके शहर से (मऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Doctor, UP latest news



Source link

You Missed

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

Scroll to Top