India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में कांटे की टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया के बड़े-बड़े स्टार्स इस मुकाबले में फ्लॉप दिखे. लेकिन संकटमोचक रहे रविंद्र जडेजा, जिन्होंने दोनों पारियों में गजब की बैटिंग की. जड्डू के बचपन के कोच ने पहले ही उनके खेल की भविष्यवाणी कर दी थी. दूसरी पारी में जडेजा ने इंग्लैंड को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. पिछले मैचों में भी जडेजा की बल्लेबाजी ऐतिहासिक नजर आई.
क्या बोले जडेजा के कोच?
रविंद्र जडेजा के बचपन के कोच महेंद्र सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, ‘मुकाबले के पांचवें दिन भारत को सिर्फ 135 रन की दरकार है. भारत के पास मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. मैच का पलड़ा कहां जा सकता है, यह पता नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत मैच जीतेगा. रविंद्र जडेजा इस सीरीज में अच्छा खेले हैं. हम उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. जब-जब टीम मुसीबत में आई, उन्होंने रन बनाए. विकेट में बहुत बाउंस है. टर्न भी ज्यादा है, ऐसे में जडेजा संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.’
भारत ने जल्दी खोए विकेट
इंग्लैंड ने भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन ही अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया था. केएल राहुल डटे थे, लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत होते ही राहुल ने 39 जबकि पंत ने 9 रन बनाकर टीम का साथ छोड़ दिया. वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी भी सस्ते में चलते बने. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने खूंटा गाड़ा और इंग्लिश टीम को नाको चने चबवा दिए.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: ‘मैं बैटिंग करने नहीं जाउंगा..’ जिद्दी ऋषभ पंत की वजह से डूबी टीम इंडिया की लुटिया? अचानक खुली ये पोल
पुछल्ले बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग
टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ रविंद्र जडेजा ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी शानदार बैटिंग की. हालांकि, इंग्लैंड जीत से महज एक विकेट दूर रहा. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 72 रन टोके थे, इस पारी में भी अर्धशतकीय पारी खेली.