UP Weather News: अब ये बारिश रुकने वाली नहीं है, यूपी वालों छाता तो भूलना नहीं, पेड़ों के पास रुकना नहीं

admin

authorimg

Last Updated:July 15, 2025, 05:31 ISTUP Weather Update: जिन 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, गोंडा, मिर्जापुर, सो…और पढ़ेंयूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट. (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार.उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट.भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी.लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ सकता है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर में जलमग्न को लेकर आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने स्पष्ट कहा है कि 17 जुलाई तक यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन 20 जिलों में अलर्ट
जिन 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, गोंडा, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, मऊ और चंदौली शामिल है. वहीं 16 जुलाई से दक्षिणी और विंध्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही और रुक-रुककर हल्की फुहारों का दौर जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मौसम में और भी अधिक बदलाव आने वाला है. उसके अनुसार, ‘मंगलवार से तराई क्षेत्रों में भारी बारिश शुरू होगी, जो धीरे-धीरे दक्षिणी और विंध्य क्षेत्रों तक पहुंचेगी. इस दौरान अन्य क्षेत्रों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और छिटपुट बारिश होती रहेगी.

बरतें सावधानीवज्रपात और गरज-चमक से बचने के लिए आम जनता को सतर्क रहना चाहिए. एक्सपर्ट की सलाह है कि बारिश के दौरान या वज्रपात की चेतावनी मिलने पर खुले मैदान, खेत, ऊंचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े ना हों. मोबाइल या अन्य मेटल की चीजें लेकर बाहर ना निकलें. वज्रपात के वक्त घर के अंदर रहना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshये बारिश रुकेगी नहीं, यूपी वालों छाता तो भूलना नहीं, पेड़ों के पास रुकना नहीं

Source link