चार दिन की चौकसी के बाद फिर हार… इंग्लैंड ने भारत के जबड़े से छीनी जीत, जडेजा की मेहनत बेकार| Hindi News

admin

चार दिन की चौकसी के बाद फिर हार... इंग्लैंड ने भारत के जबड़े से छीनी जीत, जडेजा की मेहनत बेकार| Hindi News



India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में रोमांच जंग देखने को मिली. टीम इंडिया ने लीड्स की तरह यह मुकाबला भी हाथों से निकाल दिया. चार दिन टीम इंडिया जीत की रेस में थी, लेकिन 5वें दिन पहले ही घंटे में मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. इंग्लैंड ने मैच को 22 रन से अपने नाम किया. 193 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कप्तान गिल ने भी लॉर्ड्स में दिल तोड़ दिया. 
पहली पारी में बची लाज
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. बुमराह ने पंजा खोला जबकि सिराज भी एक्शन में नजर आए. जो रूट के शतक के दम पर इंग्लिश टीम ने स्कोरबोर्ड पर 387 रन लगा दिए. जवाब में उतरी टीम इंडिया लड़खड़ाती नजर आई. केएल राहुल ने शतक ठोककर टीम इंडिया की लाज बचाई. 
पंत-जडेजा की फिफ्टी
पहली पारी में राहुल के अलावा पंत और जडेजा के बल्ले से भी शानदार अर्धशतक देखने को मिले. पंत के 74 जबकि जडेजा के 72 रन के दम पर भारत ने इंग्लैंड की बराबरी की. दूसरी पारी में भारत की तरफ से दोबारा घातक गेंदबाजी हुई और इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा. मुकाबला भारत की पकड़ में था, लेकिन टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: लॉर्ड्स में सच होती भविष्यवाणी… जडेजा के कोच ने पहले ही कह दी थी ये बात, बोले- जब भी मुसीबत आई…
जडेजा-सिराज-बुमराह ने छुड़ाए छक्के
टॉप ऑर्डर पूरी तरह फुस्स साबित हुआ. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की बखिया उधेड़ दी. बुमराह ने 54 गेंदें रोककर जीत की उम्मीद जगाए रखी और 5 रन बनाए. इसके बाद सिराज ने भी यही काम किया, उन्होंने 30 गेंदो का सामना किया. दूसरे छोर पर जडेजा ने उम्मीद जगाए रखी और भारतीय टीम जीत से महज 23 रन दूर थी. लेकिन बदकिस्मती से सिराज के बल्ले से शोएब बशीर की गेंद लगकर स्टंप में जा लगी. बेल्स गिरते ही मुकाबला इंग्लैंड की झोली में गिरा. अब भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है.



Source link