Indian Cricket Team: रोहित शर्मा और विराट कोहली के मई में संन्यास के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम को भेजा गया. पूरी टीम परफेक्ट नजर आई, लेकिन एक बदलाव टीम इंडिया को ऐसा मजबूत कर देगा जो विरोधी टीमें जीत की भीख मांगती नजर आएंगी. हम बात कर रहे हैं नंबर-3 पोजीशन की. इस पोजीशन पर अभी तक इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच में एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है.
टॉप ऑर्डर परफेक्ट
3 नंबर को छोड़कर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर परफेक्ट नजर आ रहा है. नंबर-5 तक हर पोजीशन पर शतकीय पारियां देखने को मिल गई हैं. लेकिन तीसरे नंबर पर एक भी बड़ी पारी नहीं आई. पहले टेस्ट में इस पोजीशन पर साई सुदर्शन खेले थे और उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. लेकिन फ्लॉप नजर आए. अगले मैच के बाद सुदर्शन को ड्रॉप कर इस नंबर पर करुण नायर को बैटिंग के लिए उतारा गया, लेकिन उनका फ्लॉप शो जारी रहा है.
बुलाना होगा ये ‘सीक्रेट वीपन’
नंबर-3 पोजीशन के लिए टीम इंडिया को अपना सीक्रेट वीपन निकालना होगा. हम बात कर रहे हैं ऐसे बल्लेबाज की जो इस नंबर पर रनों का अंबार लगा सकता है. ये कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप करने का फैसला किया गया. आगामी टेस्ट सीरीज में श्रेयस की वापसी टीम इंडिया की नैया पार लगा सकती है.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: कभी लापरवाही तो कभी आड़े-टेड़े शॉट्स… टीम इंडिया की हार के 5 सबसे बड़े विलेन, देखें पूरी लिस्ट
22 रन से हारा भारत
लॉर्ड्स टेस्ट में करुण नायर के बल्ले से रन नहीं निकले. अब उनकी जगह पर बादल छाए रहेंगे. भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के चलते 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. महज रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दोनों पारियों में रन ठोके और जीत की उम्मीद जगा रखी थी. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में जीत के बाद सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.