India vs England Test: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने हारी हुई बाजी जीत ली. इंग्लिश टीम ने 22 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. जीत का जश्न थमा नहीं था कि इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर आ गई. रविंद्र जडेजा के बुलेट शॉट से घायल हुआ एक धांसू खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. इंग्लैंड के लिए इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की और मैच विनिंग विकेट भी अपने नाम किया था.
पूरी सीरीज से बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट हो चुके हैं. इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा छाए रहे. उन्होंने दोनों पारियों में धमाकेदार अर्धशतक ठोक. भले ही टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी को बाहर जरूर कर दिया है. इस सीरीज में अभी दो मुकाबले बाकी हैं और इंग्लिश टीम का ये धांसू गेंदबाज बाहर हो गया है.
तीसरे दिन लगी थी गंभीर चोट
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के स्टार स्पिनर शोएब बशीर की. शोएब बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा के एक बुलेट शॉट में हाथ डाल दिया. जिसके बाद उनकी उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं. इसके बावजूद वह गेंदबाजी करने उतरे और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग सिराज का विकेट भी अपने नाम किया. टीम इंडिया उस समय जीत से महज 23 रन दूर थी. लेकिन अब शोएब बशीर बाकी दो मुकाबलों में खेलते नजर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें.. टीम इंडिया की हार का एक ही इलाज… नंबर-3 पर बेस्ट है ये बल्लेबाज, बस बुलावे का है इंतजार
कप्तान ने की तारीफ
कप्तान बेन स्टोक्स जीत के हीरो रहे. लेकिन उन्होंने मैच के बाद शोएब बशीर को एक योद्धा करार दिया. बशीर ने इस मुकाबले में 2 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. बेन स्टोक्स ने बशीर को लेकर कहा, ‘बशीर, टूटे हाथ के बावजूद मैदान पर जाकर बल्ले से जिम्मेदारी लेना और फिर आकर आखिरी विकेट लेना. टीम के लिए ऐसा करने वाले एक योद्धा की तरह है.’