600 runs and done for this series England troubled by Shubman Gill batting Ben Duckett did shameful act | ‘600 रन बहुत है…’, शुभमन गिल की बैटिंग से इंग्लैंड की हालत पतली, अब बेन डकेट ने कर दी शर्मनाक हरकत

admin

600 runs and done for this series England troubled by Shubman Gill batting Ben Duckett did shameful act | '600 रन बहुत है...', शुभमन गिल की बैटिंग से इंग्लैंड की हालत पतली, अब बेन डकेट ने कर दी शर्मनाक हरकत



Shubman Gill India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए अब तक यादगार रही है. गिल ने पहले दो टेस्ट में कुल 585 रन बनाए. इसमें 269, 161 और 147 के स्कोर शामिल थे. हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी दोनों पारियों में गिल ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. वह पहली पारी में 16 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय कप्तान के शानदार फॉर्म ने इंग्लैंड को टेंशन में डाल दिया है.
शुभमन गिल पर तीखा हमला
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान पर कुछ तीखे शब्दों से हमला किया. गिल जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो डकेट ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि वह इस सीरीज जितना रन बनाना था, उतने बना चुके हैं. भारत के 41/2 के स्कोर पर गिल बल्लेबाजी करने आए. उनके क्रीज पर आते ही डकेट ने अपने साथियों से कहा, “600 रन और वह इस सीरीज के लिए हो चुके हैं. इस लड़के के लिए 600 रन काफी हैं.”
 

— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
 
ये भी पढ़ें: ​130 करोड़ की हवेली, ‘फ्लाइंग’ कार…वीरेंद्र सहवाग की लग्जरी लाइफस्टाइल, इतना है नेट वर्थ
डकेट ने की स्लेजिंग
डकेट की स्लेजिंग के बाद दुर्भाग्य से गिल ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. वह सिर्फ 9 गेंदों का सामना कर पाए. ब्रायडन कार्स की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले. गिल पहली पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए थे. पहली पारी में क्रिस वोक्स की गेंद पर उन्होंने जेमी स्मिथ को कैच थमा दिया था. वह सीरीज में अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 607 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: विवाद और हवाबाजी….एक गलत कदम और तबाह हो गया इन 5 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर
भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला. केएल राहुल चौथे दिन स्टंप के समय 33 रन बनाकर नाबाद थे. करुण नायर 14 रन और गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. आकाश दीप एक ही रन बना पाए. यशस्वी जायसवाल का खाता नहीं खुला. अब टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के पांचवें दिन 135 रन बनाने हैं.



Source link