Last Updated:July 14, 2025, 15:18 ISTIIT Success Story: मन में कुछ पाने की चाहत हो और इरादे मजबूत हों तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. यूपी के अजय कुमार सोनी ने इस बात को साबित भी कर दिया है. उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई का सपना पूरा किया और …और पढ़ेंIIT Success Story: माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी शानदार हैहाइलाइट्सअजय कुमार सोनी ने गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से स्कूलिंग पूरी की.फिर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया.आईआईटी दिल्ली से एमटेक के बाद माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी कर रहे हैं.नई दिल्ली (IIT Success Story). मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. जिंदगी में आगे बढ़ने और लाखों-करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी हासिल करने के लिए सालों तक मेहनत करनी पड़ती है. अजय कुमार सोनी ने शायद बचपन में ही इस बात को समझ लिया था. इसीलिए उन्होंने न सिर्फ स्कूल एजुकेशन यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में झंडे गाड़े, बल्कि देश के टॉप कॉलेजों से बीटेक और एमटेक भी किया. अब वह ग्लोबल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी कर रहे हैं.
अजय कुमार सोनी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं. उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन मार्क्स हासिल किए लेकिन जेईई में सफल होने से चूक गए. इस वजह से बीटेक के लिए आईआईटी में एडमिशन का सपना अधूरा रह गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद एक बार फिर आईआईटी में दाखिले की रेस में जुट गए. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. पढ़िए, अजय कुमार सोनी की सक्सेस स्टोरी.
शानदार था 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
अजय कुमार सोनी ने 10वीं तक की पढ़ाई गाजियाबाद में स्थित राणा प्रताप सीनियर सेकंडरी स्कूल से की थी (2011-2013). 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 93 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई के लिए उन्होंने ग्रेटर नोएडा के एसेंट इंटरनेशनल स्कूल (Ascent International School) में एडमिशन लिया था. उनके लिंक्डइन अकाउंट पर दर्ज जानकारी के अनुसार, यहां उन्होंने 2014-15 तक पढ़ाई की थी. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में अजय कुमार सोनी ने 81.40 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे.
कंप्यूटर साइंस में बीटेक-एमटेक
अजय कुमार सोनी एक होनहार स्टूडेंट के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन जेईई में मनमुताबिक रैंक न मिलने पर उन्होंने साल बर्बाद किए बिना राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी भी इंजीनियरिंग के लिए देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट में शामिल है. यहां 2015-2019 के बीच उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था. 10 में से उनके ग्रेड्स 8.4 थे. इसके बाद 2020-2022 के बीच आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में ही एमटेक किया था. इसमें उन्होंने 76.70% मार्क्स हासिल किए थे.
माइक्रोसॉफ्ट में मिली नौकरी
अजय कुमार सोनी ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान GATEoverflow नामक एक कम्युनिटी में बतौर कंटेंट एडिटर काम किया था. यहां गेट परीक्षा की तैयारी में एस्पिरेंट्स की मदद की जाती थी. कुछ समय तक टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर आईआईटी दिल्ली के साथ जुड़े रहे. फिर हैदराबाद में स्थित Qualcomm नामक कंपनी में 2 साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की. यहीं काम करते हुए साल 2024 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट से जॉब ऑफर मिला. अब वह माइक्रोसॉफ्ट के हैदराबाद ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
अजय कुमार सोनी की एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सैलरी 30 लाख से 70 लाख रुपये सालाना के बीच होगी.
About the AuthorDeepali PorwalHaving an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ेंHaving an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ेंhomecareerRTU से बीटेक, IIT से एमटेक, माइक्रोसॉफ्ट में मिली लाखों के पैकेज वाली नौकरी