IND vs ENG 3rd Test: भारत के टेस्ट कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने एक साथ सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही शुभमन गिल ने 16 और 6 रन की पारियां खेलीं, लेकिन उन्होंने अपने एक ऐतिहासिक कारनामे से सनसनी मचा दी है.
एक साथ गावस्कर-सचिन, द्रविड़ और कोहली का रिकॉर्ड चकनाचूर
शुभमन गिल अब भारत की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान एक साथ सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक मौजूदा टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में 101.17 की औसत से 607 रन बना चुके हैं.
राहुल द्रविड़ ने बनाए थे 602 रन
शुभमन गिल (607) से पहले राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की धरती पर साल 2002 की टेस्ट सीरीज के दौरान कुल 602 रन बनाए थे. इंग्लैंड की धरती पर ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाना शुभमन गिल के करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरा टेस्ट मैच अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार को यानी आज लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है, जो एक्शन से भरपूर होने वाला है. इंग्लैंड के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है.
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
1. शुभमन गिल (2025) – 607 रन
2. राहुल द्रविड़ (2002) – 602 रन
3. विराट कोहली (2018) – 593 रन
4. सुनील गावस्कर (1979) – 542 रन
5. राहुल द्रविड़ (2011) – 461 रन
6. सचिन तेंदुलकर (1996) – 428 रन