आखिरी दिन बस करने होंगे ये 3 कमाल… लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की ही होगा जीत

admin

आखिरी दिन बस करने होंगे ये 3 कमाल… लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की ही होगा जीत



IND vs ENG 3rd Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरा टेस्ट मैच अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार को यानी आज लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है, जो एक्शन से भरपूर होने वाला है. इंग्लैंड के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है. यहां से अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो उसे लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन 3 बड़े कमाल करने होंगे. आइए एक नजर डालते हैं.
1. राहुल को अंगद की तरह जमाना होगा पैर
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. अभी तक 47 गेंदों का सामना करते हुए केएल राहुल ने 6 चौके लगाए हैं. पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए केएल राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. केएल राहुल ने पहली पारी में इस पिच पर शानदार शतक लगाया था. केएल राहुल को पता है कि इस मुश्किल पिच पर कैसे अपनी पारी को आगे बढ़ाना है. लॉर्ड्स में जब पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू होगा तो भारत को पहले सेशन में शुरुआती एक घंटे तक विकेट बचाकर रखना होगा. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अगर सुबह का पहला एक घंटा निकाल दिया तो फिर वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर खेल सकते हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज मैच के शुरुआती घंटे में अगर भारत का एक भी विकेट नहीं ले पाए तो फिर वह दबाव में आ जाएंगे, जिसका फायदा केएल राहुल और ऋषभ पंत उठा सकते हैं.
2. ऋषभ पंत को करनी होगा ताबड़तोड़ बैटिंग
टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं. ऐसे में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी होगी. ऋषभ पंत को लॉर्ड्स में गाबा वाली ऐतिहासिक पारी ही खेलनी होगी. ऋषभ पंत को बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर पर हावी होकर खेलना होगा. ऋषभ पंत को इंग्लैंड के गेंदबाजों पर विस्फोटक प्रहार करना होगा. दूसरे छोर पर केएल राहुल को क्रीज पर टिके रहना होगा. अगर ये दोनों बल्लेबाज 70-80 रन की पार्टनरशिप करते हैं तो वह भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकते हैं. बता दें कि ऋषभ पंत उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने 19 जनवरी 2021 को भारत को 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत दिलाई थी. ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर तिरंगा लहरा दिया था. ऋषभ पंत को आज लॉर्ड्स में भी अपना वो कमाल दोहराना होगा.
3. जडेजा, रेड्डी और वॉशिंगटन को भी देना होगा साथ
58 रन भारत पहले ही बना चुका है और अब उसे जीत के लिए बाकी के 135 रन और बनाने होंगे. ऐसे में निचले क्रम में रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को भी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा निचले क्रम में रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को भी मिलकर अच्छी साझेदारियां करनी पड़ेगी. 40 से 50 रन तक की तीन अच्छी-अच्छी साझेदारियां भी बन गई तो टीम इंडिया का काम बन जाएगा. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 72 रन, नीतीश रेड्डी ने 30 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की तिकड़ी को दूसरी पारी में भी यही कारनामा दोहराना होगा. यह प्लान काम कर गया तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त बना लेगा.



Source link