Lords Highest Scores Chases: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांच के चरम पर पहुंच गया है. टीम इंडिया को जीत के लिए इंग्लैंड ने 193 रन का लक्ष्य मिला है. शुभमन गिल की सेना ने दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप तक 4 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए मैच के पांचवें दिन सोमवार (14 जुलाई) को 135 रन और बनाने होंगे. टीम के लिए अच्छी बात है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर अभी भी नॉटआउट हैं. उनका साथ देने के लिए अभी कई स्टार खिलाड़ी आने वाले हैं.
बल्ले और गेंद की जंग
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला. रविवार को मैच के चौथे दिन तीसरे सेशन में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. केएल राहुल ने मजबूती से सामना किया, लेकिन बाकी 4 बल्लेबाज अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: विवाद और हवाबाजी….एक गलत कदम और तबाह हो गया इन 5 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर
राहुल जमे, यशस्वी-नायर और गिल आउट
यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल पाए. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जेमी स्मिथ ने उनका कैच ले लिया. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए करुण नायर ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. नायर 33 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रायडन कार्स ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान शुभमन गिल को भी कार्स ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह 6 रन ही बना सके. नाइट वाचमैन आकाश दीप (1 रन) को बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह दिन का खेल समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: खूंखार फास्ट बॉलर का ‘शतक’, वसीम अकरम-चामिंडा वास के क्लब में एंट्री, जय शाह ने कही बड़ी बात
लॉर्ड्स में कुछ भी संभव
अब सबसे ज्यादा बड़ा सवाल है क्या टीम इंडिया 58/4 के स्कोर से 193 रन तक पहुंच सकती है? क्या भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती है? यह मुश्किल तो दिख रहा है, लेकिन असंभव नहीं हैं. लॉर्ड्स में अब तक सात बार 190 या उससे अधिक रन का टारगेट चेज हो चुका है. हालांकि, इसमें भारतीय टीम का नाम नहीं है. टीम इंडिया इसके लिए साउथ अफ्रीका से सीख ले सकती है. अफ्रीकी टीम ने पिछले महीने ही यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 282 रन बनाकर मैच को जीत लिया था. भारत की बात करें तो उन्होंने इस मैदान पर 1986 में 136/5 का स्कोर बनाकर मैच को जीता था.
ये भी पढ़ें: 130 करोड़ की हवेली, ‘फ्लाइंग’ कार…वीरेंद्र सहवाग की लग्जरी लाइफस्टाइल, इतना है नेट वर्थ
लॉर्ड्स में टॉप-10 टारगेट चेज
344/1: वेस्टइंडीज खिलाफ इंग्लैंड- 1984282/3: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- 2004282/5: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 2025279/5: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- 2022218/3: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- 1965193/5: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- 2012191/8: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- 2000163/2: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- 2010141/8: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 1992137/3: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 1890.