Prayagraj News: अब क्यों चर्चा में आईं SDM ज्योति मौर्य, सफाईकर्मी पति पहुंचा हाईकोर्ट, कर दी ये बड़ी डिमांड…

admin

authorimg

Last Updated:July 14, 2025, 08:14 ISTPrayagraj News: बहुचर्चित SDM ज्योति मौर्य के पति अलोक मौर्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पत्नी से गुजारा भत्ता देने की मांग की है. अलोक मौर्य की याचिका पर कोर्ट ने ज्योति मौर्य को नोटिस जारी किया है. Prayagraj News: SDM ज्योति मौर्या के पति ने माँगा गुजारा भत्ता हाइलाइट्सSDM ज्योति मौर्य के पति अलोक ने मांगा गुजारा भत्तासफाईकर्मी पति ने हाई कोर्ट में गुजारा भत्ते के लिए दाखिल की याचिकापति अलोक की याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर मांगा जवाबप्रयागराज. बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या से गुजारा भत्ता दिलाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट ने इस मामले में ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है और अपील की प्रति पंजीकृत डाक से भेजने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त, 2025 को होगी.

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब आलोक मौर्या, जो एक सफाई कर्मी हैं, ने अपनी पत्नी और प्रशासनिक अधिकारी ज्योति मौर्या के अफेयर को सार्वजनिक किया. आलोक ने आजमगढ़ की फैमिली कोर्ट में अंतरिम गुजारा भत्ता दिलाने की अर्जी दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं और सरकार में एक मामूली पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं. हालांकि, फैमिली कोर्ट ने 4 जनवरी, 2025 को उनकी अर्जी खारिज कर दी थी.

फैमिली कोर्ट के आदेश के खिलाफ आलोक मौर्या ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रथम अपील दाखिल की है. यह अपील 77 दिनों की देरी से दाखिल की गई, जिसके लिए उन्होंने डिक्री की अनुपलब्धता के कारण देरी माफ करने का आवेदन भी दिया है. जस्टिस अरिंदम सिन्हा और जस्टिस डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने अपील और देरी माफ करने के आवेदन पर नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

अगली सुनवाई 8 अगस्त को

हाईकोर्ट ने अपीलकर्ता को निर्देश दिया है कि वह पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से नोटिस की तामील के लिए प्रक्रिया शुल्क के साथ एक सेट जमा करे. इसके साथ ही, कोर्ट ने 4 जनवरी, 2025 के फैमिली कोर्ट के आदेश का अंग्रेजी अनुवाद भी दाखिल करने का आदेश दिया है. यह मामला न केवल व्यक्तिगत विवाद के कारण, बल्कि सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हाईकोर्ट के इस नोटिस के बाद सभी की निगाहें 8 अगस्त, 2025 को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब क्यों चर्चा में आईं SDM ज्योति मौर्य, सफाईकर्मी पति पहुंचा हाईकोर्ट…

Source link