Nasser Hussain Greatest Playing XI: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ियों को चुनकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. दिलचस्प बात ये रही कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी ग्रेटेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में किसी भी अंग्रेज खिलाड़ी को नहीं चुना है, जो हैरानी की बात है.
नासिर हुसैन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने अपनी ग्रेटेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में भारत के केवल एक ही खिलाड़ी को जगह दी है. नासिर हुसैन ने मैथ्यू हेडन को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपनी ग्रेटेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. नासिर हुसैन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को मैथ्यू हेडन के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में चुना है. नासिर हुसैन ने ग्रीम स्मिथ को कप्तान भी नियुक्त किया है. नासिर हुसैन ने रिकी पोंटिंग को नंबर 3 और सचिन तेंदुलकर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. नासिर हुसैन ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.
इस दिग्गज को विकेटकीपिंग देकर चौंकाया
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जैक कैलिस को सेलेक्ट किया है. नासिर हुसैन ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का जिम्मा एडम गिलक्रिस्ट को सौंपा है.
स्पिन गेंदबाज
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर चुना है. शेन वॉर्न ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट हासिल किए थे.
तेज गेंदबाज
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में वसीम अकरम (Wasim Akram), डेल स्टेन (Dale Steyn) और ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) को बतौर तेज गेंदबाज चुना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए अपनी ये ग्रेटेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है.
नासिर हुसैन की ग्रेटेस्ट Playing 11
मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ (कप्तान), रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, डेल स्टेन, ग्लेन मैक्ग्रा.
‘RAM G Bill will weaken MGNREGA,’ says Priyanka, calls Modi govt obsessive over renaming
NEW DELHI: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday attacked the government over its bill to replace MGNREGA,…

