UP Weather News: यूपी वालों छाता भूलना नहीं, ऐसी होगी भारी बारिश, आसमान से गिरेगी बिजली, कहीं भी रुकना नहीं

admin

authorimg

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच 17 जुलाई तक आईएमडी ने प्रदेश के दोनों संभागों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं, बिजली चमकने और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की पूरी संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने 14 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम के बदलते इस मिजाज के कारण लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

प्रयागराज, मिर्जापुर और कन्नौज में बिजली गिरने की संभावना14 जुलाई को जिन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं. वहीं यूपी के जिन जिलों में बड़े हिस्से में गरज और बिजली गिरने की बड़ी संभावना है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज शामिल है.

इन जिलों में भी गिर सकती है आसमानी बिजली
इसके अलावा कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीमौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ जैसी स्थिति और यातायात में बाधाएं आ सकती हैं. बिजली गिरने की घटनाओं से जान-माल का नुकसान भी संभव है. लोगों से अपील है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें. बीते रविवार को पूरे दिन कई जिलों में जमकर बारिश हुई. एनसीआर में झमाझम बारिश हुई और लोगों को उमस से राहत मिली. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं.

Source link