India vs England 3rd Test: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. कई युवा खिलाड़ियों को अभी तक 3 टेस्ट में खूब मौके मिले. चर्चे फिरकी मास्टर कुलदीप यादव के भी थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में भी उन्हें मौका नहीं मिला. अगले दो मुकाबलों में भी उम्मीद खत्म नजर आ रही है. क्योंकि एक युवा उनके सामने रोड़ा बन गया है. तीसरे टेस्ट में मौके पर चौका लगाते हुए इस ऑलराउंडर ने खुद को कुलदीप से एक लेवल ऊपर कर दिया है. बैटिंग में गहराई के लिए कुलदीप यादव की जगह इस युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया था.
चौथे दिन मचाया गदर
चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. बात चाहे पेसर्स की हो या फिर स्पिनर की. तेज गेंदबाजी में स्टार मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार 2 विकेटों से आगाज किया. इसके बाद नितीश रेड्डी और आकाश दीप ने भी 1-1 विकेट झटका. रविंद्र जडेजा को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. लेकिन जब वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई गई तो ताश के पत्तों की तरह इंग्लिश टीम बिखर गई.
सुंदर ने झटके 4 विकेट
वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से प्रभावित किया. उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ जैसे बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने शुरुआती 4 विकेट के बाद महज 38 रन बनाकर अपने 6 बल्लेबाजों को खोया. आखिर में सुंदर ने शोएब बशीर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. सुंदर ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने पहली पारी में 30 रन भी ठोके थे. ऐसे में कुलदीप की अगले मैच में भी वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
ये भी पढे़ं.. ‘धोनी-गिलक्रिस्ट हैं लेकिन पंत..’ पूर्व बल्लेबाज की संजीव गोयनका वाली बात, स्टार बल्लेबाज का फ्यूचर ब्राइट
भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य
पहली पारी में दहाड़ने वाली इंग्लिश टीम दूसरी पारी में फुस्स साबित हुई. जो रूट की 40 और बेन स्टोक्स की 33 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने जैसे-तैसे टीम इंडिया के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा है. केएल राहुल और करुण नायर मोर्चे पर टिके हुए हैं.