टापू बन गया विला, गंदे पानी में डूबी ग्रेटर नोएडा की ये सोसाइटी, करोड़ों लेकर कहां फंसा गया बिल्डर्स

admin

अल्मोड़ा की ये मशहूर रबड़ी, 80 साल से लोगों की जुबां पर कर रही है राज...

Last Updated:July 13, 2025, 22:54 ISTGreater Noida News : बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया. कई जगहों पर सड़कें डूबने से लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. अगर और बारिश हुई तो हालात बदतर हो सकते हैं.सोसाइटी की सड़क पर बह रहा गंदा पानी.Noida Heavy Rain : ग्रेटर नोएडा में बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. शनिवार हुई तेज बारिश में कई सोसाइटियां जलमग्न हो गईं. कुछ ही दिन की बारिश ने अथॉरिटी की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया. सड़कें डूबने से घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. ग्रेटर नोएडा की Paramount Golf Foreste सोसाइटी में पैदल चलना भी मुश्किल है. नालों का पानी सड़कों पर आने से बदबू और गंदगी फैल गई है. यहां लाखों-करोड़ों खर्च कर सपनों के घर में रहने वालों की स्थिति विकट है. पानी इतना जमा हो गया है कि लोग स्कूटी से सड़क पार करते दिख कर रहे हैं. जलभराव के बाद बिल्डरों पर सवाल उठ रहे हैं, जो मोटी रकम लेकर ढंग की जल निकासी तक नहीं कर पाए.

और बारिश हो गई तब क्या होगापैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. इस सोसायटी के विला और फ्लैट में रहने वाले जलभराव की समस्याओं से बीते 10 साल से जूझ रहे है. लोगों का कहना है कि लाख कहने पर भी बिल्डर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इससे उनका जीना दुश्वार है. इस सोसाइटी में 7-8 हजार लोग रहते हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर और बारिश हुई तो यहां के बिगड़ चुके हालात और बदतर हो सकते हैं.

जल निकासी ही भूल गया क्या
सोसाइटी के विला में रहने वाले पीके दत्ता बताते हैं कि यहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. जलभराव की समस्या शुरू से ही है. 2015 से लोगों ने इस सोसायटी में रहना शुरू किया, ये हालात तभी से हैं. अक्सर बिल्डर बारिश का जमा पानी पंप लगाकर बाहर निकाल देता है, लेकिन समस्या फिर खड़ी हो जाती है. दत्ता का कहना है लोगों को इस समस्या का पूर्ण निस्तारण चाहिए. इस सोसायटी में करीब 1988 विला है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से 3 करोड़ तक है. करीब साढ़े 7 हजार की आबादी वाली इसी सोसाइटी का रख-रखाव बिल्डर ही देख रहा है.

कोई सुनता क्यों नहींबारिश होते ही विला के अंदर पानी घुस जाता है. बाहर पार्किंग में खड़ी कार भी पानी में डूब जाती है. जलभराव से बच्चे भी घर के अंदर कैद हैं. बाहर खेलने भी नहीं जा सकते हैं. लोगों का कहना है कि बिल्डर के लोग एक विला से करीब 4 से 5 हजार रुपये मेंटेनेंस चार्ज वसूलते है. यहां करीब 1988 विला हैं. ये चार्ज ही महीने में करीब 9 लाख से ज्यादा हो जाता है. मेंटेनेस के लिए कहने पर भी सुनवाई नहीं हो रही. पिछले कई साल से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगंदे पानी में डूबी करोड़ों की सोसायटी, कहां लाकर फंसा गया चालबाज बिल्डर्स

Source link