Kanpur News: कानपुर की इस B.Tech यूनिवर्सिटी में, बेटियों को सिर्फ ₹1 में मिलेगा इंजीनियर बनने का मौका

admin

इस B.Tech यूनिवर्सिटी में, बेटियों को ₹1 में मिलेगा इंजीनियर बनने का मौका...

Last Updated:July 13, 2025, 22:21 ISTKanpur News in Hindi: उत्तर प्रदेश में एससी/एसटी वर्ग की मेधावी बेटियों को हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर में ₹1 में बीटेक की पढ़ाई का मौका मिलेगा. योजना सत्र 2025-26 से शुरू होगी.हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में एससी/एसटी बेटियों को ₹1 में बीटेक का मौका मिलेगायोजना हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर में लागू होगीसत्र 2025-26 से हर साल दो टॉपर छात्राओं को मिलेगा लाभकानपुर: उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है. खासकर एससी और एसटी वर्ग की मेधावी बेटियों के लिए यह योजना उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है. अब तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाह रखने वाली इन छात्राओं को सिर्फ ₹1 में बीटेक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा.
सरकार की यह नई योजना हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू), कानपुर में लागू की जा रही है, जहां हर साल दो टॉपर छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.

हर साल इतनी बेटियों को मिलेगा मौकाएचबीटीयू के डीन डॉ. ललित कुमार सिंह के अनुसार, यह योजना उत्तर प्रदेश शासन के एक विशेष सरकारी आदेश (G.O.) के तहत शुरू की गई है. इसका उद्देश्य है कि समाज के वंचित तबकों की बेटियां भी तकनीकी शिक्षा में कदम रख सकें और पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी बाधा न बने.

इस योजना के तहत हर साल एससी/एसटी श्रेणी की दो टॉपर छात्राओं को चुना जाएगा. ये छात्राएं सामान्य काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत प्रवेश लेंगी और पहले सभी छात्रों की तरह फीस जमा करेंगी. लेकिन बाद में उनकी पूरी फीस विश्वविद्यालय द्वारा वापस कर दी जाएगी, और वे सिर्फ ₹1 में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी.

सत्र 2025-26 से होगी शुरुआतइस सराहनीय योजना की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से की जा रही है. पहले ही साल दो छात्राएं इस लाभ के तहत बीटेक में दाखिला लेंगी. सरकार का मानना है कि इस तरह की पहल से एससी-एसटी वर्ग की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा और उनमें शिक्षा को लेकर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

Location :Kanpur Dehat,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइस B.Tech यूनिवर्सिटी में, बेटियों को ₹1 में मिलेगा इंजीनियर बनने का मौका…

Source link