Yashasvi Jaiswal vs Jofra Archer: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शानदार बैटिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल के लिए तीसरा टेस्ट भूलने वाला रहा. वह पहली पारी के बाद दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए. उनका बल्ला लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं चला और क्रिकेट के इस ऐतिहासिक मैदान में उनका पहला टेस्ट यादगार नहीं बन पाया. मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 तो भारत ने भी अपनी पहली पारी में इतने ही रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 192 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला.
यशस्वी ने थमाया आसान कैच
मैच के चौथे दिन तीसरे सेशन में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए आए. दूसरी पारी में भी यशस्वी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्हें दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने आउट कर दिया. आर्चर की शॉर्ट गेंद को वह बाउंडी के बाहर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ज्यादा ऊपर चली गई. विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने उनका कैच ले लिया. वह खाता नहीं खोल पाए.
छह पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक
आर्चर की गेंद पर लगातार दूसरी पारी में आउट होने के बाद यशस्वी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. फैंस उनके ऊपर क्वालिटी तेज गेंदबाज को ठीक से नहीं खेल पाने का आरोप लगा रहे हैं. यशस्वी ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच से पहले 101, 4, 87 और 28 का स्कोर बनाया था. वह अब तक छह पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 12 साल बाद ड्रॉप… साथियों के हो गए संन्यास, टीम में जमा था ये सरताज, अब हो गई छुट्टी
रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था. रूट के बाद कप्तान स्टोक्स ने 33 रन की पारी खेली. हैरी ब्रूक 23 और जैक क्रॉली 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन चारों के अलावा दहाई का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें और छठे खिलाड़ी क्रिस वोक्स और बेन डकेट रहे. डकेट ने 12 और वोक्स ने 10 रन बनाए. ओली पोप 4 और जेमी स्मिथ 8 रन बनाकर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. आकाश दीप को एक सफलता मिली.
What a bad and irresponsible shot by Yashasvi Jaiswal, dude can’t play Jofra Archer or what pic.twitter.com/TiFolt6NOc
— (@Aagneyax) July 13, 2025
A grand total of 13 runs from the ‘generational talent’ and elite fielder Yashasvi Jaiswal in this match #ENGvIND pic.twitter.com/PnN0IxWGjD
— THE CRICKET GUY (@TheeCricketGuyy) July 13, 2025
Gotta agree with Yashasvi Jaiswal : #INDvENG pic.twitter.com/ahLsUh6MTI
— UmdarTamker (@UmdarTamker) July 13, 2025
Gautam Gambhir to Yashasvi Jaiswal: #INDvENG pic.twitter.com/9nGZ2AOFbi
— Hunny Sharma (@funnysharmaa) July 13, 2025
Catch to liya , Ab run bhi banau_ Jaiswal #INDvENG pic.twitter.com/mFzPcVPs0Y
— Byomkesh (@byomkesbakshy) July 13, 2025
ये भी पढ़ें: राहुल या बुमराह नहीं…ये खिलाड़ी बना लॉर्ड्स में एक्स फैक्टर, पलक झपकते फिरंगियों के छुड़ाए छक्के
सीरीज में बराबरी पर भारत
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल बराबरी पर है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में 5 शतकों के बावजूद भारत हार गया था. इंग्लैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. उसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और मेजबान टीम को हरा दिया. इस तरह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स में जीतने वाली टीम 2-1 से आगे हो जाएगी.
Source link