Health

Painkillers kills liver surgeon told Painkillers injure liver in these 6 ways | लिवर को ‘Kill’ करती हैं पेनकिलर पिल्स, सर्जन ने बताया- सूजन से फेलियर तक का खतरा



कभी-कभी शरीर के किसी हिस्से में दर्द होना नॉर्मल है और यह अपने आप कुछ देर में ठीक भी हो जाता है. क्योंकि यह आमतौर पर दर्द गलत पोस्चर, खानपान, लाइफस्टाइल हैबिट्स, स्ट्रेस जैसी चीजों के कारण होता है. लेकिन आजकल लोग  सिरदर्द, पीरियड्स का दर्द या मामूली बदन दर्द होने पर तुरंत केमिस्ट से पेनकिलर लाकर खा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत धीरे-धीरे आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकती है? 
वैस्क्युलर सर्जन और वैरिकोज वेन विशेषज्ञ डॉ. सुमित कपाड़िया ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस खतरे के बारे में चेतावनी दी है. एक्सपर्ट बताते हैं कि पेनकिलर की एक गोली जब धीरे-धीरे आदत में शामिल हो जाती है, तब लिवर को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन आपका लिवर तब तक आवाज नहीं करता जब तक वह पूरी तरह से थक न जाए. यह चुपचाप काम करता है, जब तक कि वह बंद न हो जाए. ऐसे में कैसे पेनकिलर दवाएं धीरे-धीरे आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं, वो भी बिना किसी लक्षण चलिए इस लेख में समझने की कोशिश करते हैं-
इसे भी पढ़ें- ब्लैडर कैंसर के 5 लक्षण, छोटा-मोटा इंफेक्शन या डिहाइड्रेशन समझने की न करें गलती 

लिवर के लिए साइलेंट किलर ‘पेन किलर टेबलेट्स’
– अगर आप तय मात्रा से थोड़ी भी ज्यादा दवा ले लेते हैं, तो यह लिवर पर भारी पड़ सकता है. खासतौर पर पेरासिटामोल का ओवरडोज आपके लिवर के लिए खतरनाक है. 
– नियमित रूप से पेन किलर दवा लेने से लिवर एंजाइम बढ़ने का खतरा होता है. इससे बिना लक्षणों के भी लिवर डैमेज हो सकता है.
– इबुप्रोफेन जैसी NSAIDs दवाएं लिवर की सूजन बढ़ा सकती हैं और फैटी लिवर को और गंभीर कर सकती है, जिसका परिणाम लिवर फेलियर और ट्रांसप्लांट हो सकता है.  
– यदि आप शराब पीने के बाद दर्द की गोली ले लेते हैं, जो कि आमतौर पर हैंगओवर के कारण सिरदर्द के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं. इससे भले ही आपको आराम महसूस होने लगता हो लेकिन यह लिवर के लिए जहरीला कॉम्बिनेशन है.
– अगर लंबे समय तक बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ली जाए, तो लिवर परमानेंट रूप से खराब हो सकता है.
क्या करें ताकि दवाएं लिवर को नुकसान न पहुंचाएं?
– दवा तभी लें जब वास्तव में जरूरत हो- निर्धारित मात्रा से ज्यादा कभी न लें- बार-बार लेने की स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top