ये 3 खूंखार बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा के वनडे में 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

ये 3 खूंखार बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा के वनडे में 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड



दुनिया में ऐसे 3 विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए गए 264 रनों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे मैच में 264 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी. तब से लेकर अब तक लगभग 11 साल हो चुके हैं, लेकिन कोई भी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को छू तक नहीं पाया है, लेकिन 3 बल्लेबाज ऐसे हैं जो रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 बल्लेबाजों पर:
1. सूर्यकुमार यादव (भारत)
रोहित शर्मा का 264 रनों का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्के लगाते हैं. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 37 वनडे मैचों में 25.77 की औसत से 773 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने वनडे में 4 अर्धशतक जड़े हैं. 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 38.20 की औसत और 167.07 की स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव ने इसके अलावा 166 IPL मैचों में 148.66 की स्ट्राइक रेट से 4311 रन बनाए हैं, जिसमें 454 चौके और 168 छक्के शामिल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने IPL में 2 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव का IPL में बेस्ट स्कोर 103 रन है.
2. शुभमन गिल (भारत)
भारत के खतरनाक ओपनर शुभमन गिल की वनडे क्रिकेट में तूती बोलती है. आईसीसी की मौजूदा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल में पूरा दमखम है कि वह रोहित शर्मा का 264 रनों की पारी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में एक बार दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 59.04 की औसत से 2775 रन कूटे हैं, जिसमें 314 चौके और 59 छक्के शामिल रहे हैं. शुभमन गिल का वनडे इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर 208 रन है. शुभमन गिल भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान हैं.
3. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक में पूरा दमखम है कि वह रोहित शर्मा का 264 रनों की पारी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हैरी ब्रूक बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजों के लिए काल बन जाते हैं. हैरी ब्रूक ने 29 वनडे मैचों में 947 रन बनाए हैं. वनडे में हैरी ब्रूक ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 110 रन रहा है. हैरी ब्रूक ने 12 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक भी ठोका था. हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों पर 317 रन बनाए थे. हैरी ब्रूक की ये पारी इस बात का सबूत है कि वह बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं. हैरी ब्रूक अपना दिन होने पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का 264 रनों की पारी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.



Source link