Health

Aaloo Ke Parathe Khaane Ke Nuksaan Daily Breakfast in Refined oil Health Disadvantages | नाश्ते में रोजाना खाते हैं रिफाइंड ऑयल में तले आलू के परांठे, जानिए अपनी सेहत के कैसे दुश्मन बन रहे आप



Aaloo Ka Paratha: भारत के ज्यादातर घरों के लोग नाश्ते में आलू के परांठे खाना पसंद करते हैं. कुरकुरे परांठे, ऊपर से मक्खन और साथ में अचार, ये सुनने में जितना जायकेदार लगता है, सेहत के लिए उतना ही नुकसानदेह हो सकता है अगर आप इसे रोजाना रिफाइंड ऑयल में तलकर खाते हैं. आइए जानते हैं इस टेस्टी ब्रेकफास्ट से हेल्थ को क्या-क्या रिस्क हो सकते हैं. 
1. वजन तेजी से बढ़ता हैरोजाना रिफाइंड ऑयल में बना आलू का परांठा कैलोरी और फैट से भरपूर होता है. इसमें कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, ट्रांस फैट और हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स के कारण शरीर में फैट तेजी से जमा होता है, जिससे मोटापा बढ़ता है. ये मोटापा आगे चलकर हार्मोनल इम्बैलेंस, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की वजह बन सकता है.
2. कोलेस्ट्रॉल में इजाफा होता हैरिफाइंड ऑयल को हाई टेम्परेचर पर गर्म करने से उसमें ट्रांस फैट्स बनते हैं, जो LDL (बुरा कोलेस्ट्रॉल) को बढ़ाते हैं और HDL (गुड कोलेस्ट्रॉल) को कम करते हैं. इससे हार्ट डिजीज, ब्लॉकेज और स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ जाता है.
3. डाइजेशन को कमजोर करता हैतले हुए और भारी नाश्ते से पेट में भारीपन, गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. रोजाना सुबह पेट पर ऐसा बोझ डालने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स की एफिशिएंसी घटती है और कब्ज जैसी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं.
4. ब्लड शुगर पर असरआलू एक हाई कार्ब फूड है. सुबह इसे रिफाइंड ऑयल में तलकर खाने से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ता है, जो डायबिटीज के मरीजों और प्री-डायबिटिक लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
5. स्किन और लिवर को नुकसानरोजाना रिफाइंड ऑयल में तला खाना खाने से शरीर में फ्री रेडिकल्स बढ़ते हैं, जो स्किन को डल और उम्र से पहले बूढ़ा बना सकते हैं. साथ ही, लिवर पर एक्सट्रा बोझ पड़ता है, जिससे फैटी लिवर की आशंका बढ़ती है.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Scroll to Top