India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट सिनेमा बन चुका है. तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा. दिन के आखिरी 5 मिनट में ऐसा ड्रामा देखने को मिला की चारो तरफ खलबली मच गई है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए. जिसके बाद आखिरी कुछ मिनटों के लिए इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी. आखिरी समय पर इंग्लिश ओपनर्स और कप्तान शुभमन गिल के बीच तनातनी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर गिल का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल ने खोया आपा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल खुद को बेन डकेट और जैक क्रॉली पर गुस्से से चिल्लाने से नहीं रोक पाए. गिल को लगा कि दोनों ओपनर्स तीसरे दिन के स्टंप्स से पहले समय जाया कर रहे थे. बुमराह की बॉल क्रॉली के हाथों में लगी और उन्होंने बाहर की तरफ इशारा किया. जिसके बाद शुभमन गिल तेजी से दौड़ते हुए आए और उन्होंने क्रॉली पर उंगली उठा दी.
कैसे गर्माया मामला?
यह सब तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड टेस्ट की तीसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरा. दिन का खेल खत्म होने में महज पांच मिनट बचे थे. जसप्रीत बुमराह के हाथों में गेंद थी और वह कट-ऑफ समय से पहले अपना ओवर पूरा करने के प्रयास में जुटे. भारत का फोकस थके ओपनर्स में किसी का विकेट लेने का था. लेकिन दूसरे छोर पर स्ट्राइक पर मौजूद क्रॉली बार-बार अपने निशान से बाहर निकल गए और बुमराह को रन-अप लेने से रोक रहे थे. चौथी गेंद के बाद क्रॉली के बाहर निकलते ही पर गिल को दोनों बल्लेबाजों से कुछ कहते हुए सुना गया.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG Day 3: तराजू पर मैच… राहुल का शतक और इंग्लैंड का धांसू कमबैक, चौथे दिन होगी महाजंग
सिराज की भी नाराजगी साफ
करुण नायर और मोहम्मद सिराज भी खासे नाराज दिखे. हालांकि, आखिर में अंपायर्स ने मामले को शांत किया. इंग्लैंड तीसरे दिन तक 2 रन से आगे है. भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, पंत और जडेजा के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिले.
(@mufaddal_vohra) July 12, 2025
Authorities caution against private apps’ AQI data after T20I washout in Lucknow
Following the cancellation of the fourth T20I between India and South Africa due to poor visibility caused by…

