Last Updated:July 12, 2025, 23:31 ISTप्रदेश सरकार ने खरीफ सत्र 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचना जारी की है. धान, बाजरा व उड़द की फसलों का बीमा संभव है. किसान 31 जुलाई तक आवेदन कर मुआवजा लाभ ले सकते हैं.रामपुर- हर साल बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाएं किसानों की मेहनत पर पानी फेर देती हैं. महीनों की मेहनत से तैयार फसल कुछ ही मिनटों में बर्बाद हो जाती है. ऐसे में अगर किसान ने फसल बीमा नहीं कराया हो, तो उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आर्थिक सुरक्षा देने की पहल की है.
खरीफ सीजन 2025-26 के लिए अधिसूचना जारीप्रदेश सरकार द्वारा खरीफ सत्र 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को स्थिर रखना और आपदाओं की स्थिति में उन्हें आर्थिक राहत प्रदान करना है.
कौन-कौन सी फसलें होंगी बीमित?
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा के अनुसार, इस बार जनपद में खरीफ मौसम के लिए इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया है. किसान धान, बाजरा और उड़द की फसलों का बीमा करवा सकते हैं. इनकी प्रीमियम दरें इस प्रकार हैं.
धान – ₹1720 प्रति हेक्टेयर
बाजरा – ₹594 प्रति हेक्टेयर
उड़द – ₹1186 प्रति हेक्टेयर
बीमा के लिए कहां करें आवेदन?किसान 31 जुलाई तक कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. समय पर बीमा नहीं कराने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
किन आपदाओं पर मिलेगा मुआवजा?
यह योजना केवल फसल की खड़ी अवस्था तक सीमित नहीं है. यदि-
ओलावृष्टि
बिजली गिरने से आग
भूस्खलन
कटाई के बाद खेत में रखी फसल को बारिश या तूफान से नुकसान
तो भी किसान बीमा का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे और कब करें दावा?यदि आपकी फसल को नुकसान होता है तो बीमा लाभ पाने के लिए 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देना अनिवार्य है. समय पर सूचना देने पर बीमा कंपनी सर्वे करेगी और मुआवजा तय किया जाएगा.
किसानों से कृषि विभाग की अपीलजिला कृषि अधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं. एक छोटी सी लापरवाही पूरे साल की मेहनत पर भारी पड़ सकती है. बीमा कराने से कम से कम आपदा की स्थिति में नुकसान की भरपाई मिल सकती है.Location :Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक गलती और डूब सकती है आपकी पूरी फसल! 31 जुलाई से पहले जरूर करें ये काम वरना प