Health

शुरू हो गया है डेंगू वाला मौसम! शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत हो जाएं अलर्ट वरना जा सकती है जान



How to Get Treatment for Dengue: देशभर में मॉनसून अपने पूरे चरम पर है. मॉनसून में हो रही झमाझम बरसात से लोगों को जहां झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं बरसात के इस मौसम के साथ ही डेंगू का भी पीरियड शुरू हो गया है. दरअसल हर साल जुलाई से सितंबर तक मॉनसून के दौरान जगह-जगह जलभराव हो जाता है, जिसमें बड़ी मात्रा में मच्छर-मक्खियों को पनपने का मौका मिलता है. इसी साफ पानी में डेंगू के मच्छर भी पैदा होते हैं, जो दिन में लोगों को काटते हैं. चूंकि सर्दियां शुरू होने पर डेंगू का लार्वा पनप नहीं पाता, जिससे धीरे-धीरे ये मच्छर दम तोड़ जाते हैं लेकिन उससे पहले के पीरियड में लोगों को बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचा चुके होते हैं. ऐसे में आपको मॉनसून के पीरियड में डेंगू के मच्छरों से बचने की बहुत जरूरत होती है. आज हम आपको डेंगू के लक्षण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 
डेंगू के लक्षण क्या होते हैं?
डेंगू में 2 तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं. इनमें कुछ हल्के और कुछ गंभीर हो सकते हैं. ये लक्षण डेंगू के मच्छर के काटने के 4 से 7 दिनों के अंदर दिखने लगते हैं. हल्के लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों में दर्द, जी मिचलना, उल्टी, स्किन पर लाल चकत्ते होना और ग्लैंड्स में सूजन शामिल हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. सही वक्त पर इलाज और परहेज करने से यह बुखार कुछ दिनों में ठीक हो जाता है.
डेंगू कब हो जाता है गंभीर?
डेंगू का मामला तब गंभीर हो जाता है, जब शरीर में प्‍लेटलेट्स काउंट तेजी से कम होने लगते हैं. इस स्थिति को Dengue Haemorrhagic Fever कहा जाता है. अगर इस स्थिति को तुरंत कंट्रोल न किया जाए तो मरीज की मौत का खतरा भी बढ़ जाता है. डेंगू का मामला गंभीर दिखने पर पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मल-मूत्र या नाक से खून का बहना, मसूड़ों से खन आना, हर वक्त थकान महसूस होना, सांस लेने में कठिनाई और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. 
इलाज में न करें लापरवाही
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, अगर आपको शरीर में गंभीर डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो उसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें और घरेलू इलाज के बजाय एक्सपर्ट डॉक्टर को दिखाएं. अगर जरूरत पड़े तो डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भी भर्ती हो सकते हैं लेकिन किसी बड़े कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती होकर लुटने की जरूरत नहीं है. आप डेंगू का इलाज किसी अच्छे नर्सिंग होम में भी करवा सकते हैं. करीब हफ्ता-दस दिनों के इलाज के बाद यह बीमारी ठीक हो जाती है. 
डेंगू से कैसे करें अपना बचाव?
डेंगू से बचने के लिए मॉनसून में कहीं भी पानी जमा न होने दें. हफ्ते में कम से कम 2 बार अपने घरों में कूलर का पानी जरूर बदलें. अगर में कहीं पानी इकट्ठा करके रखते हैं तो उसे ढंककर रखें. सोते वक्त मॉस्किटो रेपलेंट्स या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इस मौसम में फुल बाजू के कपड़े पहनें, जिससे मच्छर आपको काट न सकें. अपने घर के खिड़की-दरवाजों पर बारीक जाली लगवाएं और उन्हें हमेशा ढक कर रखें, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top