Health

शुरू हो गया है डेंगू वाला मौसम! शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत हो जाएं अलर्ट वरना जा सकती है जान



How to Get Treatment for Dengue: देशभर में मॉनसून अपने पूरे चरम पर है. मॉनसून में हो रही झमाझम बरसात से लोगों को जहां झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं बरसात के इस मौसम के साथ ही डेंगू का भी पीरियड शुरू हो गया है. दरअसल हर साल जुलाई से सितंबर तक मॉनसून के दौरान जगह-जगह जलभराव हो जाता है, जिसमें बड़ी मात्रा में मच्छर-मक्खियों को पनपने का मौका मिलता है. इसी साफ पानी में डेंगू के मच्छर भी पैदा होते हैं, जो दिन में लोगों को काटते हैं. चूंकि सर्दियां शुरू होने पर डेंगू का लार्वा पनप नहीं पाता, जिससे धीरे-धीरे ये मच्छर दम तोड़ जाते हैं लेकिन उससे पहले के पीरियड में लोगों को बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचा चुके होते हैं. ऐसे में आपको मॉनसून के पीरियड में डेंगू के मच्छरों से बचने की बहुत जरूरत होती है. आज हम आपको डेंगू के लक्षण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 
डेंगू के लक्षण क्या होते हैं?
डेंगू में 2 तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं. इनमें कुछ हल्के और कुछ गंभीर हो सकते हैं. ये लक्षण डेंगू के मच्छर के काटने के 4 से 7 दिनों के अंदर दिखने लगते हैं. हल्के लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों में दर्द, जी मिचलना, उल्टी, स्किन पर लाल चकत्ते होना और ग्लैंड्स में सूजन शामिल हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. सही वक्त पर इलाज और परहेज करने से यह बुखार कुछ दिनों में ठीक हो जाता है.
डेंगू कब हो जाता है गंभीर?
डेंगू का मामला तब गंभीर हो जाता है, जब शरीर में प्‍लेटलेट्स काउंट तेजी से कम होने लगते हैं. इस स्थिति को Dengue Haemorrhagic Fever कहा जाता है. अगर इस स्थिति को तुरंत कंट्रोल न किया जाए तो मरीज की मौत का खतरा भी बढ़ जाता है. डेंगू का मामला गंभीर दिखने पर पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मल-मूत्र या नाक से खून का बहना, मसूड़ों से खन आना, हर वक्त थकान महसूस होना, सांस लेने में कठिनाई और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. 
इलाज में न करें लापरवाही
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, अगर आपको शरीर में गंभीर डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो उसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें और घरेलू इलाज के बजाय एक्सपर्ट डॉक्टर को दिखाएं. अगर जरूरत पड़े तो डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भी भर्ती हो सकते हैं लेकिन किसी बड़े कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती होकर लुटने की जरूरत नहीं है. आप डेंगू का इलाज किसी अच्छे नर्सिंग होम में भी करवा सकते हैं. करीब हफ्ता-दस दिनों के इलाज के बाद यह बीमारी ठीक हो जाती है. 
डेंगू से कैसे करें अपना बचाव?
डेंगू से बचने के लिए मॉनसून में कहीं भी पानी जमा न होने दें. हफ्ते में कम से कम 2 बार अपने घरों में कूलर का पानी जरूर बदलें. अगर में कहीं पानी इकट्ठा करके रखते हैं तो उसे ढंककर रखें. सोते वक्त मॉस्किटो रेपलेंट्स या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इस मौसम में फुल बाजू के कपड़े पहनें, जिससे मच्छर आपको काट न सकें. अपने घर के खिड़की-दरवाजों पर बारीक जाली लगवाएं और उन्हें हमेशा ढक कर रखें, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

Scroll to Top