Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज रोहित शर्मा को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सभी मिस कर रहे हैं. हिटमैन का मजेदार अंदाज मैदान से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक देखने को मिलता था. लेकिन मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली. लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कम नहीं हैं. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से गर्दा ही उड़ा दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में जारी है. भारतीय टीम इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. इस बीच बुमराह का एक अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है.
बुमराह ने खोला पंजा
पिछले टेस्ट में रेस्ट के बाद लॉर्ड्स में बुमराह ने वापसी की. उन्होंने लीड्स की पहली पारी में पंजा खोला था, इसके बाद लॉर्ड्स में भी जलवा दिखाया और पांच बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. इसके बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें मैच के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अपने आलोचकों पर भी बात की और कहा कि ‘मैंने ये जर्सी पहनी है तो जज तो किया जाएगा.’
बुमराह का मजेदार अंदाज
जसप्रीत बुमराह का एक बयान तेजी से वायरल है जिसमें उन्होंने एक पत्रकार के ही मजे ले लिए. दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने अपना फोन बुमराह के पास रिकॉर्डिंग खोलकर रख दिया था. फोन पर कॉल आया और बुमराह डिस्टर्ब हुए. उन्होंने कहा, ‘किसी की बीवी का फोन आ रहा है. लेकिन मैं फोन नहीं उठाउंगा. मैंने इसे ऐसे ही छोड़ दिया है.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हो जाएगी पक्की, टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 काम
इंग्लैंड ने ठोके 387 रन
इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार सेंचुरी जमाई. इसके अलावा जेमी स्मिथ और ब्रेडन कॉर्स ने भी फिफ्टी ठोकी और टीम के स्कोर को 387 तक पहुंचा दिया. भारत ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार बल्लेबाजों के विकेट जल्दी खो दिए हैं. केएल राहुल क्रीज पर टिके हुए हैं जिनका साथ पंत ने दिया.