पहले महिला को किया बेहोश, फिर किया ऐसा काम; सुबह परिजनों ने देखा तो हो गए हैरान

admin

प्‍लेन में दाखिल हो रहे थे पायलट, CCTV में दिखा कुछ ऐसा, ठहरीं AAIB की आंखें

Last Updated:July 12, 2025, 13:27 ISTFarrukhabad News: सलोनी ने लोकल18 को बताया कि चोर घर में घुस आए थे और मां के साथ मारपीट की थी. सलोनी ने बताया कि अभी उनका जयमाला हुआ था और घर में 35 हजार रुपए थे. मां ने भी बचत के पैसे रखे थे जो सब चोरी हो गए.फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में रात को चोर घर में घुस गए. इस दौरान महिला को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया. चोर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. सुबह परिजनों को घटना का पता चला, जिसके बाद वे बेहोश महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले गए.

शेखपुर निवासी राजेश्वरी अपनी 19 वर्षीय बेटी सलोनी के साथ घर पर सो रही थी. सलोनी ने बताया कि रात 1:30 बजे दोनों सो गए थे और सुबह जब आंख खुली तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. चोर 55 हजार नकदी और सोने-चांदी के जेवरात ले गए थे. मां को जगाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं उठीं. मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए.

परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले गए, जहां डॉक्टर विकास पटेल ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि महिला बेहोशी की हालत में लाई गई थी और उन्हें कुछ सुंघाया गया था. पुलिस को जानकारी दे दी गई है.

सलोनी ने लोकल18 को बताया कि चोर घर में घुस आए थे और मां के साथ मारपीट की थी. सलोनी ने बताया कि अभी उनका जयमाला हुआ था और घर में 35 हजार रुपए थे. मां ने भी बचत के पैसे रखे थे जो सब चोरी हो गए. इसके अलावा ज्वेलरी भी थी. रात डेढ़ बजे के बाद क्या हुआ, इसका उन्हें पता नहीं. चोर घर में लगी ग्रिल के रास्ते से घुसे थे.

सुबह साढ़े आठ बजे पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली. डायल 112 को सूचना दी गई थी. कमालगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बेहोश मिली महिला का उपचार चल रहा है और चोरी की घटना की जांच की जा रही है.

डॉ. विकास पटेल ने लोकल18 को बताया कि महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर है और पूरी डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.Location :Farrukhabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपहले महिला को किया बेहोश, फिर किया ऐसा काम; सुबह परिजनों ने देखा तो…

Source link