टीम इंडिया की जान और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार फॉर्म में नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11), बेन स्टोक्स (44), जो रूट (104), क्रिस वोक्स (0) और जोफ्रा आर्चर (4) को आउट किया.
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा मुरलीधरन का महारिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का यह 15वां पांच विकेट हॉल था. विदेशी धरती पर जसप्रीत बुमराह का यह टेस्ट क्रिकेट में 13वां पांच विकेट हॉल रहा. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से टॉप एशियाई गेंदबाज बन गए हैं.
वसीम अकरम जैसे धुरंधर की कर ली बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम की बराबरी कर ली है. जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम ने SENA देशों में 11-11 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं. तीसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है, जिन्होंने SENA देशों में 10 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं. चौथे स्थान पर इमरान खान आते हैं. इमरान खान ने SENA देशों में 8 बार पारी में पांच विकेट झटके थे.
SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज
1. जसप्रीत बुमराह/वसीम अकरम – 11
2. मुथैया मुरलीधरन – 10
3. इमरान खान – 8
4. कपिल देव – 7
लॉर्ड्स के ‘ऑनर्स बोर्ड’ में नाम दर्ज
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने के बाद जसप्रीत बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर दर्ज हो गया है. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 74 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम 387 रन पर ऑलआउट हुई. इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 145 रन बनाए.
Indo–China barter trade via Shipki La to resume from June after six-year gap following MEA clearance
CHANDIGARH: As the Ministry of External Affairs (MEA) has given political clearance to the Himachal Pradesh government, Indo–China…

