लॉर्ड्स टेस्ट का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ सकती है कीमत| Hindi News

admin

लॉर्ड्स टेस्ट का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ सकती है कीमत| Hindi News



IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम से तगड़ा ब्लंडर हो गया है. अब इस गलती के कारण भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार से भी कीमत चुकानी पड़ सकती है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने अभी तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 387 रन पर बनाए थे.
लॉर्ड्स टेस्ट का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
एक वक्त पर इंग्लैंड का स्कोर 271/7 था, लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की मेहनत पर पानी फेर दिया. फील्डिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की चूक के कारण इंग्लैंड का स्कोर 271/7 से 387/10 हो गया.सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब केएल राहुल ने इंग्लैंड की पहली पारी के 87वें ओवर के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का स्लिप में कैच टपका दिया. जेमी स्मिथ उस वक्त 5 रन पर बैटिंग कर रहे थे.
टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ सकती है कीमत
जीवनदान मिलने के बाद जेमी स्मिथ ने टीम इंडिया को कोई भी मौका नहीं दिया. जेमी स्मिथ ने ब्रायडन कार्स के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रन जोड़ दिए. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए. भारतीय टीम के गेंदबाज इंग्लैंड को पहली पारी में 300 रनों के अंदर समेट सकते थे, लेकिन खराब फील्डिंग ने एक बार फिर लुटिया डुबोने का काम किया है. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बोर्ड पर लगा दिए. अंत में टीम इंडिया को ये रन बहुत चुभेंगे. भारतीय टीम को इस गलती के कारण हार का सामना भी करना पड़ सकता है.
तीसरे दिन लॉर्ड्स टेस्ट में क्या हो सकता है?
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना मुश्किल साबित हो सकता है. टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 4 विकेट गिरे थे. लेकिन दूसरे दिन पिच में ऐसा बदलाव आया कि कुल 9 विकेट गिर गए. केएल राहुल ने पिछली बार साल 2021 वाली टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार शतक ठोका था. अगर भारत को इंग्लैंड के स्कोर (387 रन) के करीब पहुंचना है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत को बड़ी पारियां खेलनी होगी. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजों को पिच से और भी मदद मिलने की संभावना है.



Source link