लखनऊ: यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है. लखनऊ, चित्रकूट समेत कई जिलों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. सड़कें लबालब पानी से भरी हुई हैं. दिन में अंधेरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने आज 60 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज पूरे यूपी में कैसा मौसम रहने वाला है आइए जानते हैं…
चित्रकूट जिले में 24 घंटे से बारिश हो रही है. इससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जहां एक तरफ जिले में नदी-नाले उफान पर हैं तो वही दूसरी तरफ लोगों के घरों में भी पानी भरने लगा है. चित्रकूट की मां मंदाकिनी नदी भी अपने रौद्र रूप में आ गई है. वहीं, वाराणसी में गंगा उफान पर है. 2 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती की जगह चौथी बार बदली गई है. अब गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर आरती हो रही है.
UP Live News: झांसी में खंगाली जाएगी रिश्वतखोर दरोगा की संपत्ति, गोपनीय जांच में भी निकला था भ्रष्ट
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के 57 जिलों में औसतन 8.1 मिमी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बांदा में 59.4 मिमी बारिश हुई. एक जून से अब तक प्रदेश में 186.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 179.8 मिमी से 4 प्रतिशत अधिक है. शुक्रवार की बात करें तो हापुड़ में इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं. बारिश का पानी स्वर्ग आश्रम रोड पर बने मोदी अस्पताल के ICU में घुस गया. सहारनपुर में यमुना नदी उफान पर है.
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
जिन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, उनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. जबकि, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कत्रौज, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.
वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए मानसून का नया और बड़ा अलर्ट जारी किया है. 12-13 जुलाई को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में खासकर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यह चेतावनी उन इलाकों के लिए है जहां पिछले कुछ दिनों से भी मानसून सक्रिय रहा है.