टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद वह इंग्लैंड की पहली पारी खत्म होने तक कीपिंग करते नजर नहीं आए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. इसके बाद से ही सबके मन में सवाल था कि क्या ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतरेंगे? हालांकि, जैसे ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई तो खुशखबरी आई कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं, फैंस तब खुशी से झूम उठे जब टीम इंडिया के तीन विकेट गिरने के बाद पंत बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे.
चोटिल हो गए थे पंत
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम के उप-कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लग गई थी. फील्डिंग के दौरान उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट आई, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. दूसरे दिन भी पंत मैदान पर नहीं उतरे, जिससे उनकी बल्लेबाजी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
बल्लेबाजी करने उतरे पंत
हालांकि, मैच के दूसरे दिन जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा और एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए, तो फैंस के मन में यह सवाल था कि क्या पंत बल्लेबाजी करने आएंगे. तभी खबर आई कि ऋषभ पंत चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं और वह क्रीज पर आ सकते हैं. यह खबर भारतीय खेमे के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं थी, क्योंकि पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. उनकी अचानक क्रीज पर आने की संभावना ने इंग्लैंड के खेमे में निश्चित रूप से कुछ चिंताएं पैदा की होंगी, क्योंकि वे जानते हैं कि पंत किसी भी समय खतरनाक साबित हो सकते हैं.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025
भारत की बल्लेबाजी के दौरान पंत को बैटिंग कोच सीतांशु कोटक, फिजियो योगेश परमार और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ लॉर्ड्स में एक अनौपचारिक नेट सेशन में प्रैक्टिस करते देखा गया. लगभग 15 मिनट तक चले इस सेशन में पंत ने थ्रोडाउन का सामना किया. हालांकि, वह कुछ शॉट्स खेलने के बाद दर्द में दिख रहे थे और अपनी उंगली की बार-बार जांच कर रहे थे, लेकिन उनकी खेलने की इच्छाशक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
लॉर्ड्स टेस्ट का ताजा हाल
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसमें जो रूट ने शानदार शतक जड़ा. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 145 रन बना चुकी है और अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है. केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया है और वह नाबाद क्रीज पर हैं. वहीं, पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन का जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन देखने लायक रहा, जिन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके.
‘RAM G Bill will weaken MGNREGA,’ says Priyanka, calls Modi govt obsessive over renaming
NEW DELHI: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday attacked the government over its bill to replace MGNREGA,…

